Uttar Pradesh

PM Modi in Lucknow today to inaugurate New Urban India Programme



लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार, पांच अक्टूबर को लखनऊ में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. सोमवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी सम्मिलित होंगे.
राजनाथ सिंह सोमवार को ही लखनऊ आ गए. लखनऊ सिंह का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है. बयान के अनुसार कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाबी वितरण कर उनसे संवाद भी करेंगे.

इसके अलावा, पीएम मोदी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी जनपद के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Afghan asylum seekers jailed for rape of UK teen in Warwickshire park
WorldnewsDec 9, 2025

अफगान शरणार्थियों को जेल में डाला गया है जिन्होंने वार्विकशायर पार्क में ब्रिटेन की 16 वर्षीय लड़की का बलात्कार किया

नई दिल्ली, 8 दिसंबर। दो अफगानी शरणार्थी युवकों को यूके में एक 15 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार…

authorimg

Scroll to Top