Awareness of Obesity in India: मोटापे के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन और हेल्दी डाइट के प्रति जागरूकता उनकी फिट इंडिया मुहिम के साथ जुड़ी हुई नई पहल है. इन बड़े हस्तियों में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा, एक्टर से पॉलिटिशियन बने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और मीराबाई चानू, एक्टर मोहनलाल और आर. माधवन, सिंगर श्रेया घोषाल, राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति और इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी शामिल रहें.
PM ने 10 बड़े हस्तियों को किया नॉमिनेट
प्रधानमंत्री मोदी ने इन बड़े पर्सनालिटिज से आग्रह किया कि वह लोग इस मूवमेंट की पहुंच और असर को बढ़ाने के लिए दस व्यक्तियों को नॉमिनेट करें. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “जैसा कि कल के मन की बात में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और खाने में एडिबल ऑयल के इस्तेमाल को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन लोगों को नॉमिनेट करना चाहूंगा. मैं उनसे दस-दस लोगों को नॉमिनेट करने का भी अनुरोध करता हूं ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो सके! सामूहिक रूप से, आइए हम भारत को और अधिक हेल्दी और तंदुरुस्त बनाएं.”
‘मन की बात’ में मोटापे की समस्या पर की बात
रविवार को अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने भारत के स्पोर्ट सेक्टर में प्रोग्रेस की तारीफ की और हेल्दी लाइफ के महत्व पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर भी चर्चा की. उन्होंने देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में इस विषय पर हुई चर्चा का उल्लेख किया और भारत में मोटापे की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से प्रभावित है और बीते कुछ सालों में इसके मामले दोगुने हो गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में भी मोटापे के मामले चार गुना बढ़ गए हैं.
वजन बढ़ना कई बीमारियों है कारण
प्रधानमंत्री मोदी ने आगाह किया कि ज्यादा वजन हार्ट से जुड़ी बीमारियों, डायबिटीज और हाई BP जैसी कई बीमारियों से जुड़ा हुआ है. हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव इस समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं.
बड़ी हस्तियों को किया इनवाइट
इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निखत जरीन और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी को अपने रेडियो कार्यक्रम में आमंत्रित किया, ताकि वे मोटापे से निपटने पर अपने विचार साझा कर सकें. प्रधानमंत्री ने नागरिकों से हेल्दी खान-पान की आदतें अपनाने का आग्रह किया, खासतौर पर ज्यादा तेल के इस्तेमाल को कम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, “खाने में कम तेल का इस्तेमाल करना और मोटापे से निपटना केवल व्यक्तिगत पसंद नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है. खाने में तेल का ज्यादा इस्तेमाल हार्ट से जुड़ी समस्या, डायबिटीज और हाई बीपी जैसी कई बीमारियों का कारण बन सकता है. अपनी खान-पान की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करके हम अपने भविष्य को मजबूत, फिट और हेल्दी बना सकते हैं.”
इसलिए, बिना देर किए हमें इस दिशा में अपने प्रयासों को बढ़ाना चाहिए और उन्हें अपने जीवन में लागू करना चाहिए. हम सभी मिलकर इसे बहुत ही मजेदार और प्रभावी तरीके से कर सकते हैं.”
–आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.