Uttar Pradesh

PM मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री तो अयोध्या में स्थापित होगा सोने का शिवलिंग, इस संत ने लिया संकल्प



अयोध्या/सर्वेश श्रीवास्तव: भगवान राम की नगरी अयोध्या में अनेकों मठ-मंदिर हैं. सभी की अपनी अलग-अलग मान्यताएं हैं. इन्हीं मठों में से एक सरयू नदी के तट पर स्थित रामा दल यज्ञशाला है, जहां 8 वर्षों से पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों को सफल बनाने के लिए यज्ञ होता चला आ रहा है. यही नहीं, अब यहां के संत अध्यक्ष ने एक अनोखा संकल्प लिया है. पीएम के जन्मदिन पर इस संत ने संकल्प लेकर सभी को चौंका दिया है.बता दें कि पिछले आठ वर्षों से होने वाले यज्ञ का खर्च रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम महाराज अपने धार्मिक कर्मकांड से अर्जित होने वाली आय से वाहन करते आ रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोई अपील भी नहीं की है. वह 2014 से प्रधानमंत्री की सफलता के लिए धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं. इस महायज्ञ में सात वैदिक ब्राह्मणों द्वारा त्रिनेत्रधारी मृत्युंजय अमोघ, बगलामुखी ब्रह्मास्त्र महामंत्र की आहुतियां डाली जा रही हैं.देश का पहला स्वर्ण शिवलिंग!रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने इसे लेकर भी धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है. रामलला को साक्षी मानकर कल्कि राम ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही भारत के पहले स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना रामनगरी में की जाएगी. बताया कि आज पीएम मोदी का जन्मदिन है और उन्होंने आज ही रामलला को साक्षी मानकर यह संकल्प लिया है..FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 21:54 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top