हाइलाइट्सपीएम असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोपहर को पीएम मोदी बंगाल रवाना होंगे और शाम को यूपी जाएंगे.PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम, अरुणाचल, बंगाल और यूपी के दौर पर रहेंगे. पीएम 9 मार्च को सुबह लगभग 5 बजकर 45 मिनट पर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे. इसके बाद अरुणाचल की राजधानी ईटानगर जाएंगे और वहां ‘विकसित भारत विकसित पूर्वोत्तर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान मोदी अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. चीन की सीमा के नजदीक स्थित यह सुरंग भारत के लिए काफी अहम है.

9 मार्च को दोपहर में पीएम मोदी पश्चिम बंगाल और फिर उत्तर प्रदेश जाएंगे. शाम को वे वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम तूफानी अंदाज में एक दिन में कई राज्यों में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को सुबह लगभग 5 बजकर 45 मिनट पर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे. सुबह साढ़े 10 बजे अरुणाचल के ईटानगर जाएंगे और वहां ‘विकसित भारत विकसित पूर्वोत्तर’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे यहां सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे और लगभग 10,000 करोड़ रुपये की उन्नति योजना का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में लगभग 55,600 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर वापस असम के जोरहाट पहुंचेंगे और प्रसिद्ध अहोम जनरल लाचित बोरफुकन की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वे जोरहाट में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रवाना हो जाएंगे और लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे पश्चिम बंगाल में लगभग 4500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. शाम लगभग 7 बजे प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेंगे और वाराणसी में काशी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. 10 मार्च को दोपहर लगभग 12 बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

इस दौरान वे उत्तर प्रदेश में 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. दोपहर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री वाराणसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदना योजना की तहत पहली किस्त का वितरण करेंगे.
.Tags: Arunachal pradesh, India news, PM ModiFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 24:17 IST



Source link