Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : अमेठी के लोग गलत तरीके से सम्मान निधि ले रहे थे, वसूली गई पाई-पाई, भूलकर भी न करें यह गलती

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले में सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई लोगों ने गलत तरीके से लाभ उठाया है. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए चलाई जा रही है, जिसमें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. लेकिन कुछ लोगों ने इसका दुरुपयोग कर लिया और अपात्र होकर भी फार्म भरा और पैसे लेने शुरू कर दिए.

सरकार की ओर से यह योजना देशभर के किसानों के लिए चलाई जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिल सके. लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत फायदा उठाया और अपात्र होकर भी योजना का लाभ ले लिया. बाद में जांच में पकड़े जाने के बाद उनसे रिकवरी भी की गई. कुछ लोगों से अभी रिकवरी जारी है, जबकि कुछ ऐसे लाभार्थी पकड़े गए हैं जो संदिग्ध हैं और उनकी जांच की जा रही है. जांच के दौरान यदि वह अपात्र पाए गए तो उनसे भी रिकवरी की जाएगी.

अमेठी जिले में बड़ी संख्या में किसान किसान सम्मान निधि का लाभ लेते हैं, लेकिन इसमें कई अपात्र लोग भी शामिल हुए हैं. किसान सम्मान निधि योजना का 6000 से अधिक अपात्रों ने भी लाभ ले लिया. इसमें आयकर दाता, पेंशनर और कई आपात्र शामिल थे. वर्तमान समय में ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो अपात्र हैं. कुछ लाभार्थी ऐसे भी चिन्हित किए गए हैं, जो दो-दो बार इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

अमेठी जिले में लगातार यह समस्या मिल रही थी, जिसके बाद विभाग अलर्ट हो गया. 4255 ऐसे लोग हैं, जिनका फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है. 514 लोगों ने योजना का लाभ लेने से मना किया था, जिनकी जांच की जा रही है. 2026 मामले ऐसे हैं, जो लाभार्थियों ने दो-दो बार रजिस्ट्रेशन कर लिए थे. 275 माइनर लाभार्थी हैं, जिनके माता या पिता या दोनों की डेथ हो गई है।

उप कृषि निर्देशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जो भी योजना के पात्र लाभार्थी हैं, उन्हें निष्पक्ष तरीके से लाभ दिया जाएगा. अपात्रों की लगातार जांच की जा रही है. बड़ी संख्या में लोगों से रिकवरी भी की जा रही है. कोई भी अपात्र योजना का लाभ नहीं पाएगा. इसके लिए विभाग पूरी तरीके से सख्त और जागरूक है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

पड़ोसी से आइडिया लेकर शुरू की खेती, 30000 की लागत में आज शिमला मिर्च की इस वैरायटी से किसान कमा रहा लाखों

गोंडा: आज के समय में खेती सिर्फ पेट भरने का जरिया नहीं, बल्कि मुनाफे का बड़ा बिजनेस बनती…

Scroll to Top