Health

plow pose may improve your blood flow in body know how to do halasana samp | Plow Pose: ब्लड फ्लो ठीक करने के लिए रोजाना करें ये योगासन, वरना झेलनी होंगी कई गंभीर बीमारियां



शरीर का पूरा स्वास्थ्य ब्लड फ्लो पर निर्भर करता है. क्योंकि इसी के द्वारा पूरे शरीर को पोषण और हाइड्रेशन मिलता है. अगर आपका ब्लड फ्लो खराब है, तो आपको कई सारी गंभीर बीमारियों को झेलना पड़ सकता है. इसलिए शरीर में ब्लड फ्लो सुधारने के लिए हलासन जरूर करें. आइए जानते हैं कि ब्लड फ्लो सुधारने के लिए हलासन कैसे किया जाता है और खराब ब्लड फ्लो के कारण कौन-सी समस्याएं हो सकती हैं.
 
Poor Blood Flow: खराब ब्लड फ्लो के कारण होने वाली समस्याएं
खराब ब्लड फ्लो होने के कारण पैरों व हाथों में सुन्नपन व झनझनाहट हो सकती है.
इसके अलावा, रक्त प्रवाह बेकार हो जाने से हाथ-पैर ठंडे पड़ने लगते हैं.
वहीं, खराब ब्लड फ्लो शरीर में कुछ जगह पानी जमने का कारण बन सकता है. जिसके कारण पैर, टखने आदि जगहों पर सूजन आ सकती है.
खराब ब्लड फ्लो के कारण पाचन खराब होता है. जिससे आपको अपच, गैस, पेट फूलने जैसी समस्याएं होने लगती हैं.
इन सभी दिक्कतों के अलावा, थकावट, जोड़ों में दर्द, सुस्त दिमाग आदि समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
 
Plow Pose: ब्लड फ्लो सुधारने के लिए हलासन कैसे करें?
सबसे पहले योगा मैट पर सीधा लेट जाएं.
अब अपने हाथों को कमर के दोनों तरफ आराम की मुद्रा में रखें और पैरों को एक साथ बनाए रखें.
इसके बाद धीरे-धीरे अपने दोनों पैरों को एकसाथ ऊपर की तरफ उठाएं और सांस छोड़ते हुए पैरों को सिर के पीछे की तरफ जमीन पर टिकाएं.
इस दौरान अपने दोनों हाथों को जमीन पर ही टिका रहने दें.
अब धीरे-धीरे पैरों को वापिस सामान्य स्थिति में लाएं और आराम करें.
कुछ सेकेंड बाद दोबारा हलासन की प्रक्रिया दोहराएं.
 
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top