IPL 2025: आईपीएल 2025 अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है. 29 मई से मेगा टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो जाएंगे. इससे पहले बीसीसीआई ने एक नियम में बड़ा बदलाव किया है. 20 मई को बोर्ड ने आईपीएल 2025 फाइनल और प्लेऑफ मुकाबले के वेन्यू का ऐलान किया. इसी के साथ नियम को लेकर भी बड़ा अपडेट दे दिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल हफ्तेभर सस्पेंड रहा और फिर फाइनल 25 मई से खिसककर 3 जून तक पहुंच गया, जिसकी मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा.
क्वालीफायर-2 भी अहमदाबाद में
अहमदाबाद 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल और क्वालीफायर 2 की भी मेजबानी करेगा. वहीं, मुल्लांपुर इस महीने के पहले दो प्लेऑफ मैचों का आयोजन करेगा. मानसून को ध्यान में रखते हुए, बीसीसीआई ने 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी में होने वाले मैच को भी लखनऊ में शिफ्ट कर दिया. चिन्नास्वामी में पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था.
BCCI ने दिया ये अपडेट
बीसीसीआई ने 20 मई को अपने एक बयान में कहा, ‘आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मौसम की स्थिति और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए प्लेऑफ के लिए नए स्थानों का फैसला किया है.’ बीसीसीआई ने मैचों को पूरा करने के लिए एक्ट्रा टाइम में भी बदलाव किया है. अब हर मैच में एक घंटे से अतिरिक्त समय बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया गया है. मौसम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें… गिल नहीं तो कौन तोड़ गया सारा तेंदुलकर का दिल… शुरू होते ही खत्म हो गई लव स्टोरी, ब्रेकअप से खलबली!
3 टीमों ने किया क्वालीफाई
प्लेऑफ के लिए अभी तक 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. इस लिस्ट में आरसीबी, जीटी और पंजाब किंग्स की टीमें शामिल हैं. चौथे नंबर के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर जारी है. केकेआर, मुंबई और दिल्ली की टीमें चौथे नंबर पर कब्जा करने के लिए पापड़ बेल रही हैं.
Consensus reached on appointment of VCs in Kerala varsities, Governor tells SC
NEW DELHI: The Supreme Court was informed on Thursday that the Kerala Governor and the state government have…

