Sports

Playing 11 of Team India approximately final against New Zealand Mohammed Siraj can replaces Ishant Sharma | IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 तय! कोहली करेंगे इस प्लेयर की छुट्टी?



नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक मुकाबले के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ था. दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली वापसी करेंगे. पहले मैच में कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया था. ऐसे में विराट कोहली कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 
ये रहेगी ओपनिंग जोड़ी 
न्यूजीलैंड के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है. पहले टेस्ट मैच में भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शुभमन गिल (Shubman gill) ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. शुभमन ने पहली पारी में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी. मयंक ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ओपनिंग में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे. 
ऐसा रहेगा टॉप ऑर्डर 
तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया जा सकता है. पुजारा काफी दिनों से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह विराट कोहली (Virat Kohli) खुद नंबर तीन पर उतर सकते हैं.  वहीं चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आखिरी मौका दिया जाना तय है. नंबर 5 पर पिछले मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह पक्की है. विराट कोहली ने खुद ऋद्धिमान साहा के फिट होने की खबर दी है. ऐसे में उनका विकेटकीपर के तौर पर उतरना तय है. साहा ने पहले मैच में धमाकेदार हाफ सेंचुरी लगाई थी. 
कोहली को इन गेंदबाजों पर भरोसा 
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार रही हैं. ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तूफान मचाने के लिए तैयार हैं. इस स्पिन तिकड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी की थी. अक्षर पटेल और अश्विन ने पिछले मैच में 6-6 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में विराट कोहली को इन गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

 
इस खिलाड़ी को किया जा सकता है बाहर
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. वह बहुत दिनों से विकेट के लिए तरस रहे हैं. उनकी बॉलिंग में पहले जैसी धार नहीं रही है. ईशांत की उम्र उन पर हावी हो रही है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका दे सकते हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर बेहतरीन गेंदबाजी की थी. आईपीएल में भी सिराज ने शानदार बॉलिंग का नमूना पेश किया था. 
 
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.  
 



Source link

You Missed

BJP government will fall if even one eligible voter is removed in Bengal: CM Mamata
Top StoriesNov 4, 2025

बीजेपी सरकार गिर जाएगी अगर बंगाल में एक भी योग्य मतदाता को हटाया जाए: मुख्यमंत्री ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्तमान अभियान को “तेज और राजनीतिक रूप से प्रेरित” कहा। “यदि एक भी पात्र…

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Scroll to Top