Last Updated:November 14, 2025, 06:01 ISTPlants That Purify Air: इन दिनों दिल्ली एनसीआर समेत तमाम इलाकों में बीते 5 सप्ताह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से भी अधिक चल रहा है. घरों से बाहर निकलने पर तो सांस लेने में दिक्कत हो ही रही है बल्कि घरों के भीतर भी लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है. इस परिस्थिति से निपटने के लिए कुछ पौधे आपके घर के भीतर की आबोहवा को शुद्ध बनाने में मदद करते हैं. स्नेक प्लांट भी उन पौधों में शुमार है जो एक बेस्ट नेचुरल एयर प्यूरिफायर है. यह आपके घर के भीतर की हवा को साफ और शुद्ध बनाता है. खासकर रात में तो यह और अच्छा काम करता है. रात में कार्बन डाइऑक्साइड को सूचित कर ऑक्सीजन रिलीज करता है. कोई रिसर्च में पाया गया है कि यह कोई जहरीले तत्वों को भी हवा से खींचता है. स्पाइडर प्लांट भी वह पौधा होता है जो हवा को तेजी से शुद्ध करता है. यह घर की सजावट में तो चार चांद लगाता ही है बल्कि आपके घर के भीतर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को नियंत्रित करने में मदद करता है. एरिका पाम को कई प्रमुख रिसर्च में हवा शुद्ध करने वाला पौधा माना गया है. यह मुख्य रूप से दो तरीकों से घर के अंदर की हवा को शुद्ध बनता है. सबसे पहले तो हवा में मौजूद मोनोऑक्साइड कार्बन टाल्यूईन जैसे तमाम विषैला तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है इसके साथ ही साथ यह हवा में बड़ी मात्रा में नमी छोड़ता है. दिल्ली जैसे प्रदूषण और खुश्क वातावरण वाले स्थान में यह बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. इस पौधे को सफेद फूलों के चलते यह नाम मिला हुआ है. यह एक ट्रॉपिकल पौधा है जो घर के अंदर बेहद कमरोशनी में भी आराम से क्रोध कर सकता है. यह नासा के क्लीन एयर स्टडी में सबसे हाई रेटेड पौधों में से एक है. यह वातावरण में से अमोनिया फार्मलाडेहाईड जैसे विषाक्त पदार्थ को अपनी बड़ी पट्टी और मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म जीवों की मदद से अवशोषित करता है जिससे हमारे घर की हवा स्वच्छ और साफ बनती है. यह पौधा घरों में लगाया जाने वाला सबसे आम इंडोर प्लांट है. भारत में अधिकांश घरों में इसे पैसों के लक से जोड़ कर देखा जाता है. मगर बेहद ही कम लोग जानते हैं कि यह पौधा एक ऐसा पौधा है जो घर के भीतर की हवा को शुद्ध और साफ बनाने में मदद करता है. यह पौधा भी अन्य इंडोर प्लांट की तरह नासा की महत्वपूर्ण स्टडी में प्रदूषकों को हटाने में प्रभावी माना गया है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :November 14, 2025, 06:01 ISThomelifestyleइन 5 पौधों को जरुर लगाएं, घर की हवा होगी शुद्ध, प्रदूषण के बीच मिलेगी ताजगी
Supreme Court bins TN’s pleas against Mekedatu dam proposal
TN can raise objections with centre: SCSenior Advocate Mukul Rohatgi, appearing for Tamil Nadu, submitted that the project…

