कामिर कुरैशी
आगरा. ताजनगरी आगरा में हरियाली को लेकर प्रशासनिक स्तर पर खासी पहल की जा रही है. क्लीन आगरा ग्रीन आगरा (clean agra green agra) की तर्ज पर अब नगर निगम (Agra Municipal Corporation) की दीवार भी लोगों को हरी भरी नजर आएगी. नगर निगम स्थित आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय के फ्रंट की पूरी दीवार पर पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे कि जो व्यक्ति नगर निगम में आये वह हरियाली की छाप लेकर यहां से वापस जाए. यहां पौध लगाए जाने के साथ ही उनके लिए पानी का इंतजाम आधुनिक तरीके से किया जा रहा है.
एमजी रोड पर स्थित नगर निगम आगरा के आगरा स्मार्ट सिटी की करीब तीन मंजिला पूरी दीवार को पौधों से सजाया गया है. पौधों में पानी की व्यवस्था के लिए दीवार के ऊपर से एक अलग पाइप लाइन डाली गई है, जिससे कि एक बार में पानी चालू करने से सभी पौधों में पानी जाता रहे, और उनकी हरियाली बनी रहे. यह पौधे लगाने के ठेका नगर निगम के द्वारा दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह क्लीन आगरा और ग्रीन आगरा है उसी तरह से अब नगर निगम के आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय को भी ग्रीन कार्यालय के नाम से जाना जाए.
अलग अलग किस्म के लगाए हैं पौधे
नगर निगम के आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय कर खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाने के लिए दीवार पर अलग अलग किस्म के पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से विरंगी, जेड प्लांट, करलिया के साथ ही अन्य किस्म के पौधों का इस्तेमाल किया गया.
ग्रुप सिस्टम से दिया जायेगा पानी
इन पौधों में पानी की व्यवस्था कर लिए ग्रुप सिस्टम का इस्तेमाल किया जायेगा. पूरी दीवार पर पानी की लाइन डाली गई है, लाइन चालू करने के बाद ऑटोमेटिक ही ग्रुप सिस्टम के माध्यम से सभी पौधों में पानी जायेगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

