Uttar Pradesh

पिता ने दो साल तक किया रेप, फिर शादी के नाम पर ढाई लाख में बेचा, गर्भवती होने पर पति ने छोड़ा… नाबालिग ने सुनाई आपबीती



हाइलाइट्सआजमगढ़ में एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी के साथ दो साल तक दुष्कर्म कियाफिर उसे विवाह के नाम पर ढाई लाख रुपए में बेच दिया और पति भी देह वतपर करवाने लगा आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी के साथ दो साल तक दुष्कर्म किया. फिर उसे विवाह के नाम पर ढाई लाख रुपए में बेच दिया. इसके बाद पति भी उससे देह व्यापार कराने लगा. मामला जिले के तरवां थाना क्षेत्र का है. युवती के गर्भवती होने पर पति छोड़कर भाग गया, तो पिता ने रखने से इनकार कर दिया. युवती ने अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिता और पति को हिरासत में ले लिया है.

बताते चलें कि गुरुवार देर शाम महिला थाने में एक युवती पहुंची. उसने बताया कि वह तरवां थानाक्षेत्र की मूल निवासी है, जिसके पिता ने विवाद के बाद उसकी मां को छोड़ दिया. उसे जबरन अपने पास रखा था. जब वह कक्षा 10 में पढ़ रही थी तो उसके पिता कोई दवा खिलाने लगे थे, जिससे वह सुस्त रहने लगी थी. इसके बाद पिता ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया. दो साल तक पिता ने शारीरिक शोषण किया. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पिता की पिटाई भी की थी. इसके बाद पिता ने दिसंबर 2022 में उसका विवाह गाजीपुर जिले के रहने वाले व्यक्ति के साथ कर दिया. इसके बाद पति उससे देह व्यापार कराने लगा. गर्भवती होने पर पति ने गर्भ निरोधक दवा खिला दी, लेकिन गर्भपात नहीं हुआ है. इसके बाद पति, फोनकर पिता से शादी के वक्त दिया गया ढाई लाख रुपये मांगने लगा. पिता ने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पति रायपुर बाजार में छोड़कर चला गया. किसी तरह वह पिता के घर पहुंची तो उसने भी साथ रखने से इनकार कर दिया.

युवती ने अब सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. सचिव ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए युवती को महिला थाना प्रभारी के सुपुर्द करते हुए एसओ तरवां को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पिता और पति के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Azamgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 06:47 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

Last Updated:November 10, 2025, 11:51 ISTअयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Scroll to Top