Uttar Pradesh

पिता के रिटायरमेंट के पैसे पर थी बेटे की नजर, हड़पने के लिये 7 साल के भतीजे का किया कत्ल



हाइलाइट्स7 साल के मासूम की हत्या की ये वारदात यूपी के बागपत की हैपुलिस ने मासूम का शव पांच दिन बाद बरामद किया हैमासूम को उस वक्त अगवा किया गया, जब वो ट्यूशन से वापस लौट रहा थाबागपत. यूपी में 7 साल के मासूम शौर्य की हत्या की वारदात सामने आई है. शौर्य का शव गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर दबाया गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. शौर्य की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के सगे चाचा और चचेरे भाई ने की थी, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले रखा है और आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है. एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने पूरे मामले का खुलासा किया.

एसपी ने बताया कि 5 दिन पहले ही चाचा और चचेरे भाई ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को गन्ने के खेत में एक गड्ढा खोदकर दबा दिया था. शक होने पर पुलिस ने दोनों को उठाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आज पांच दिन बाद शव बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने शौर्य के बाबा के रिटायरमेंट पर मिली मोटी रकम को हड़पने के लिए इस घटना को अंजाम दिया.

बच्चे के चाचा और उसके बेटे ने अपहरण और रंगदारी का प्लान बनाया था लेकिन उन्होंने बच्चे की उठाकर हत्या कर दी थी इसलिए रंगदारी नहीं वसूल पाए. दरअसल कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव से 15 दिसंबर की शाम ट्यूशन से लौटते हुए 7 साल के मासूम शौर्य का अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी. जंगलों में ड्रोन व डॉग स्क्वायड की मदद से बच्चे की तलाश जारी थी लेकिन 7 साल के मासूम का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था.

पुलिस ने मासूम का पता बताने वाले को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा तक भी कर दी थी लेकिन उसके बाद भी लगातार पुलिस के हाथ खाली थे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही थी. इसी बीच पुलिस को सीसीटीवी से कुछ ऐसे सुराग मिले इसके बाद 5 दिन बाद केस की परतें खुलने शुरू हो गईं.पुलिस ने शक के आधार पर शौर्य के चाचा और चचेरे भाई को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि चाचा, चचेरे भाई ने ही ट्यूशन से लौटते वक्त शौर्य का अपहरण कर लिया था, और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के पीछे बताया गया कि मृतक शोर्य के दादा कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए थे, जिसमें उनको पेंशन में लाखों रुपए की रकम मिली थी. इस राशि को हड़पने के लिए चाचा, भतीजे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर यह साजिश रची. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन में भी शामिल रहे, जिससे किसी को भी आरोपियों पर शक ना हो. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Baghpat news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 23:37 IST



Source link

You Missed

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top