Sports

पिता के दोस्त की बेटी पर आया था गौतम गंभीर का दिल, करोड़पति बिजनेसमैन हैं ससुर| Hindi News



IPL 2023: टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों विराट कोहली के साथ मैदान पर हुए अपने एक झगडे़ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. मैदान से बाहर भी सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच काफी कड़वाहट देखने को मिल रही है. गौतम गंभीर टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर रहे हैं. गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैचों में जबरदस्त पारियां खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पिता के दोस्त की बेटी पर आया था गौतम गंभीर का दिल
गौतम गंभीर मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद भी हैं. आईपीएल में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर हैं. इसके अलावा गौतम गंभीर क्रिकेट कमेंट्री भी करते हैं. गौतम गंभीर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी वाइफ नताशा जैन खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. नताशा जैन मीडिया से काफी दूर रहती हैं, लेकिन उनकी सादगी और खूबसूरती चर्चा का कारण बनी रहती हैं.

करोड़पति बिजनेसमैन हैं ससुर
गौतम गंभीर वाइफ नताशा जैन करोड़ों की मालकिन हैं. गौतम गंभीर वाइफ नताशा जैन के पिता एक करोड़पति बिजनेसमैन हैं. उनके पिता का नाम रवींद्र जैन है. गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर भी एक मशहूर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं. गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर और नताशा जैन के पिता रवींद्र जैन करीब 30 सालों से एक-दूसरे को जानते थे. साल 2008 में गौतम गंभीर और नताशा जैन की दोस्ती फैमिली के जरिए हुई थी. दो साल के रिलेशनशिप के बाद गौतम गंभीर और नताशा जैन की सगाई हुई और फिर शादी.

30 साल पुरानी इनकी दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई
गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर का गुड़गांव के मशहूर बिजनेसमैन और नताशा जैन के पिता रवींद्र जैन से अच्छा संपर्क था. 30 साल पुरानी इनकी दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई.  गौतम गंभीर और नताशा जैन की शादी 28 अक्टूबर 2011 को गुड़गांव में हुई थी. गौतम गंभीर और नताशा जैन की दो बेटियां हैं.गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर भी टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं. गौतम गंभीर की पढ़ाई दिल्ली के बाराखंभा स्थित मॉर्डन स्कूल से हुई थी. गौतम गंभीर ने हिंदू कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. गौतम गंभीर की एक बहन भी हैं. गौतम गंभीर की बहन एकता उनसे तीन साल छोटी हैं. गौतम गंभीर की बहन एकता की शादी 3 दिसंबर 2009 को दिल्ली में हुई थी और अब वह बोस्टन में रहती हैं.

गौतम गंभीर के पास 20 करोड़ का आलीशान घर
गौतम गंभीर के पास आलीशान घर के अलावा लग्जरी कार का भी कलेक्शन है. गौतम गंभीर के पास ऑडी, हमर, मर्सिडीज, BMW, मारुति सुजुकी, बॉलेरो जैसी महंगी गाड़ियां हैं. गौतम गंभीर का घर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ या उससे ज्यादा होगी. गौतम गंभीर ने उन्होंने साल 2013 में यह लग्जरी घर खरीदा था. इसके अलावा गौतम गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के इलाके में 3 घर हैं, जिनकी कुल कीमत 15 करोड़ के करीब है. गौतम गंभीर के पास नोएडा में एक 5 करोड़ का फ्लैट भी है.

क्रिकेट में भी चैम्पियन हैं गंभीर 
गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं. गंभीर ने 147 वनडे इंटरनेशनल में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. जिसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की वो 97 रनों की यादगार पारी है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं. गंभीर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
 



Source link

You Missed

Trump hails 'fantastic relationship' with PM Modi, calls India 'important' US partner
Top StoriesNov 11, 2025

ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ ‘अद्भुत संबंध’ की प्रशंसा की, भारत को ‘महत्वपूर्ण’ अमेरिकी सहयोगी बताया

अगस्त में, ट्रंप ने गोर, राष्ट्रपति के व्यक्तिगत कर्मचारी निदेशक को भारत के अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

दांतों के दर्द, बदबू और पीलापन से परेशान, तो आजमाएं 2500 वर्ष पुराना यह देसी इलाज, चमक उठेगी फिर से बत्तीसी

जौनपुर: आधुनिक युग में दांतों की सड़न, बदबू और पीलेपन की समस्या आम हो चुकी है. गलत खानपान,…

Jannik Sinner Opens ATP Finals Title Defense by Beating Auger-Aliassime
Top StoriesNov 11, 2025

जान्निक सिन्नर ने एटीपी फाइनल्स की खिताबी रक्षा शुरू करने के लिए ऑगेर-अलियासिम को हराया

ट्यूरिन: जानिक सिनर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने एटीपी फाइनल्स में अपनी टाइटल डिफेंस की शुरुआत अच्छी…

Scroll to Top