Health

Pimple or cancer sign dermatologist reveals some clue that your tiny pimple is actually skin cancer | पिंपल नहीं, ये है कैंसर का पहला संकेत! डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी चेतावनी- इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज



क्या आपके चेहरे पर बार-बार एक ही जगह पिंपल निकलता है, जो ठीक होकर फिर से उभर आता है और कभी-कभी हल्के से छूने पर भी खून निकल आता है? अगर हां, तो यह मामूली मुंहासा नहीं, बल्कि स्किन कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है. हार्वर्ड-ट्रेंड डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. डेनियल सुगई ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताया है कि ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है.
डॉ. सुगई के मुताबिक, बेसल सेल कार्सिनोमा (Basal Cell Carcinoma – BCC) स्किन कैंसर का सबसे आम प्रकार है और यह जरूरी नहीं कि किसी बड़े घाव या उभार के रूप में सामने आए. यह एक छोटा सा घाव, दाना या स्कैली (खुरदरी) त्वचा का चिपटा हिस्सा भी हो सकता है, जो ठीक नहीं होता.

क्या कहता है एक्सपीरिएंस?डॉ. सुगई बताते हैं कि मेरे पास अक्सर मरीज कहते हैं कि चेहरा धोते वक्त एक ही जगह से बार-बार खून निकलता है. ये छोटा सा स्पॉट कभी भरता है, फिर दोबारा फट जाता है. यही स्किन कैंसर का एक बड़ा संकेत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पिंपल चार हफ्तों से ज्यादा समय तक बना रहे और ठीक न हो, तो डॉक्टर से तुरंत जांच करानी चाहिए.
डार्क स्किन वालों को मिलते हैं अलग संकेतगहरे रंग की त्वचा वालों में BCC अक्सर पिगमेंटेड (गहरे रंग के) रूप में दिखता है, जिसमें हल्का लाल रंग भी शामिल हो सकता है. समय के साथ यह दाना बढ़ता है और आसानी से खून निकलने लगता है.
जितनी जल्दी पहचानें, उतना बेहतर इलाजडॉ. सुगई ने एक केस दिखाया, जिसमें एक फ्लैट और सामान्य दिखने वाला स्पॉट असल में स्किन कैंसर निकला. उन्होंने डर्माटोस्कोप से जांच कर उसमें ‘पेड़ जैसी ब्लड वेसेल्स और स्कारिंग देखी, जो कैंसर के संकेत हैं.
सूरज की किरणें सबसे बड़ा कारणउन्होंने कहा कि UVB और UVA किरणें स्किन कैंसर की मुख्य वजह होती हैं. केवल 5 बार गंभीर सनबर्न होने से भी स्किन कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. डॉ. सुगई की सलाह है कि हर उम्र में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सूरज से सुरक्षा ही स्किन को डीएनए डैमेज और कैंसर से बचाने का सबसे असरदार तरीका है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Trio Recceed RSS Office, Delhi Markets
Top StoriesNov 15, 2025

Trio Recceed RSS Office, Delhi Markets

Hyderabad: Officials probing the alleged ricin-linked terror plot involving three arrested persons, including Hyderabad-based doctor Ahmed Mohiyuddin Saiyed,…

Scroll to Top