Uttar Pradesh

Pilibhit Tiger Reserve Now Chuka Express will run for Chuka Beach – News18 हिंदी



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: वैसे तो पीलीभीत में पर्यटन का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन अभी भी पर्यटन स्थलों तक बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होने के चलते पर्यटकों को खासी समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन जल्द ही पीटीआर प्रशासन की ओर से चूका एक्सप्रेस चलाने की कवायद शुरू की जाएगी.

अब तक पर्यटकों को चूका बीच के एंट्री प्वाइंट पर पहुंचने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन जल्द ही पीलीभीत व पूरनपुर इलाकों से चूका पिकनिक स्पॉट तक मिनी बस चलाने की कवायद शुरू की जाएगी. इस बस सेवा को चूका एक्सप्रेस नाम दिया जाएगा. वहीं इन मिनी बसों को जंगल और टाइगर की थीम पर सजाया जाएगा. इसके लिए पीलीभीत व पूरनपुर में पर्यटन बुकिंग केन्द्र भी खोला जाएगा.

कम दाम में होगी चूका स्पॉट की सैरदरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र के उद्घाटन समारोह के दौरान PTR के फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह व डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल मौजूद थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान विभाग की इस नई कवायद के बारे में जानकारी दी. फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मिनी बस सर्विस शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को कम दामों में चूका स्पॉट की सैर कराना है. जल्द ही देगा प्राइवेट सेक्टर के सर्विस प्रोवाइडर से अनुबंध कर इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा.

गोमती उद्गम स्थल के विषय में विचार की मांगवन क्षेत्र में पर्यटन के साथ ही साथ पीलीभीत जिला धार्मिक पर्यटन के लिहाज़ से भी काफ़ी अधिक महत्वपूर्ण है. पीलीभीत से बनारस में गंगा में विलय तक का सफ़र करने वाली गोमती नदी का उदगम स्थल भी पीलीभीत ज़िले में ही स्थित है. ऐसे में गोमती से जुड़े लोग उद्गम स्थल पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं पर विचार की मांग कर रहे हैं.
.Tags: Local18, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 22:02 IST



Source link

You Missed

Two officials suspended as video of VIP treatment of inmates in Ranchi jail goes viral; BJP demands probe
Top StoriesNov 6, 2025

दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है क्योंकि रांची जेल में कैदियों के प्रति वीआईपी उपचार का वीडियो वायरल हुआ है; बीजेपी ने जांच की मांग की है

रांची: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हाई-प्रोफाइल कैदियों के पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

ईरानी दुल्हन ने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, आपत्तिजनक वीडियो के बाद थाने पहुंची, कहा- मैं अपने देश लौटना चाहती हूं, दहेज का मामला है

मुरादाबाद में यूट्यूबर पति के साथ ईरानी दुल्हन ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप मुरादाबाद: सात समुंदर…

Scroll to Top