रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तराई का खूबसूरत जंगल फैला है. यह जंगल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है. पर्यटन सत्र के दौरान देश विदेश के तमाम सैलानी पीलीभीत में टाइगर का दीदार करने आते हैं. इस साल पर्यटन सत्र 15 नवंबर से शुरू होना है, जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थीं. इस बीच लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने तैयारियों पर ग्रहण लगा दिया है. यही नहीं, कच्चे रास्तों पर जलभराव के चलते यह काम रोक दिया गया है.
दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व 15 नवंबर से सैलानियों के लिए खोला जाना है. जबकि पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 15 जून तक रहता है. इस दौरान देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी पीलीभीत आते हैं. पर्यटन सत्र को लेकर टाइगर रिजर्व में तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन बीते दिनों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के चलते इन तैयारियों पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. जंगल के कच्चे रास्तों पर जलभराव से तैयारियां ठप हैं, तो मिनी गोवा कहे जाने वाले चूका बीच पर चल रहा काम भी बंद हो गया है.
फिर शुरू होंगी तैयारियांपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि पर्यटन सत्र की शुरुआत को लेकर काम शुरू कराया गया था. इसके लिए सबसे पहले कच्चे रास्तों को ठीक कराया जा रहा था, लेकिन बारिश होने के चलते इन रास्तों पर जलभराव हो गया. ऐसे में काम को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. पानी कम होते ही तैयारियों में तेजी लाई जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 10:24 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…