Uttar Pradesh

Pilibhit News : सड़क पर टहल रहा था बाघ… डर से ठहर गए गाड़ियों के पहिए! पीलीभीत का वीडियो वायरल

Last Updated:November 15, 2025, 17:58 ISTPilibhit Tiger Reserve Viral Video : पीलीभीत टाइगर रिज़र्व से गुजरने वाली सड़क पर अचानक एक बाघ के आने से हड़कंप मच गया. बाघ को सामने देखकर वाहन वहीं रुक गए और सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए. बाघ की चहलक़दमी देखकर राहगीर इतने रोमांचित हो उठे की हर कोई जहां का तहां थमा रह गया.पीलीभीत. पर्यटन सीज़न में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के जंगलों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार एक अलग ही नज़ारा सामने आया है. रिज़र्व से होकर गुजरने वाली आम सड़क पर बाघ दिखते ही अचानक वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम जैसे हालात बन गए. दरअसल, उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी में बसा खूबसूरती शहर है. प्रकृति ने इस शहर को अपार खूबसूरती से नवाजा है. इतना ही नहीं यहां बाघों समेत कई दुर्लभ जंगली जानवर पाए जाते हैं. यहां का प्रमुख आकर्षण पीलीभीत टाइगर रिजर्व है, अगर आंकड़ों को देखें तो वर्तमान में यहां 71 से भी अधिक बाघ और लगभग ही इतनी ही संख्या में तेंदुए व भालू मौजूद हैं. इतना ही नहीं यहां 350 से भी अधिक प्रजाति की चिड़ियां पाई जाती हैं.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व लगभग 73000 हेक्टेयर में फैला विशाल जंगल है. ऐसे में जिले के कई प्रमुख रोड इस जंगल के भीतर से होकर गुजरते हैं. इनमें पीलीभीत-पूरनपुर, पीलीभीत-माधोटांडा और माधोटांडा-खटीमा मार्ग सबसे प्रमुख हैं. यह सभी रोड जिस क्षेत्र से होकर गुज़रते हैं वहां पर बाघों की अच्छी ख़ासी संख्या देखी जाती है. यही कारण है कि आए दिन इन सड़कों पर बाघों की चहलक़दमी देखने को मिलती है.

बाघ की चहलक़दमी का वीडियो वायरलवहीं सड़क से गुजर रहे राहगीर इस चहलकदमी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीलीभीत टाइगर रिजर्व से गुज़रने वाले मार्ग पर बाघ की चहलक़दमी देखी गई है. बाघ की चहलक़दमी देखकर राहगीर इतने रोमांचित हो उठे की हर कोई जहां का तहां थमा रह गया. अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जंगल से गुजरने वाले मार्गों पर वन्यजीवों के आने की संभावना अधिक होती है. सभी से अपील है कि वन क्षेत्र से गुजरने के दौरान वाहनों को तय सीमा में ही चलाएं.

mritunjay baghelमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :November 15, 2025, 17:58 ISThomeuttar-pradeshसड़क पर टहल रहा था बाघ… डर से ठहर गए गाड़ियों के पहिए! वीडियो वायरल

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा खनन हादसा, हेवी ब्लास्टिंग से दरका पहाड़, 2 की मौत, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

Last Updated:November 15, 2025, 18:53 ISTSonbhadra Latest News: सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान के दौरान…

Scroll to Top