सृजित अवस्थी/ पीलीभीतः किसी भी वन्यजीव अभयारण्य में आने वाले पर्यटक बाघ के दीदार के लिए सैकड़ों हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं. ऐसे में सफारी चालक व गाइड भी सैलानियों की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए जी जान लगा देते हैं. लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व के एक जिप्सी चालक ने कुछ ऐसा कर दिया जो कभी थी हादसे में बदल सकता था.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व बाघों के दीदार के लिए देश दुनिया में लगातार लोकप्रिय हो रहा है. लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि बीते कुछ समय में मानव वन्यजीव संघर्ष जैसी परिस्थिति के लिए भी पीटीआर सुर्खियों में है. ऐसे में वन व वन्यजीवों से जुड़े लोग भी इन परिस्थितियों को अनुभव करना चाहते हैं.

सफारी वाहन चालक ने की ये लापरवाहीदरअसल पीलीभीत टाइगर रिज़र्व से सटे इलाकों में कई महीनों से बाघों की आबादी के बीच मौजूदगी देखी जा रही है. 19 अक्टूबर से पिपरिया संतोष गांव में एक बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है. ये गांव पीलीभीत टाइगर रिजर्व के एंट्री प्वाइंट से कुछ ही दूरी पर स्थित है. हाल ही में गांव के ही एक गन्ने के खेत बाघ की मौजूदगी देखी गई. इसी बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक सफारी वाहन चालक दो पर्यटकों को लेकर उस ही जगह लेकर पहुंच गया.

किसी भी समय पर हो सकती थी बड़ी अनहोनीबता दें कि सफारी वाहन जिस स्थान पर पर्यटकों को बाघ के दीदार कराने के गया था. वहां हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे थे. वहीं बाघ भी लगातार गन्ने के खेत से शोर शराबा कर रहे ग्रामीणों पर हमलावर हो रहा था. ऐसे में पीटीआर आए सैलानियों की सुरक्षा को जिस तरह ताक पर रखा गया है वह जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है.

डिप्टी डायरेक्टर बोले दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाईपूरे प्रकरण पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि सफारी वाहन द्वारा पर्यटकों को नियत रूट के इतर ले जाने का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Local18, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 20:10 IST



Source link