Last Updated:January 14, 2026, 12:01 ISTPilibhit News : गोरखपुर से शामली तक बनने वाले नए एक्सप्रेसवे से अब पीलीभीत भी जुड़ जाएगा. यह हाईवे जिले के 41 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे पूर्वांचल, पश्चिमी यूपी के साथ दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक की यात्रा तेज और आसान होगी.पीलीभीत. उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी अब एक कदम और आगे बढ़ गई है. गोरखपुर से शामली तक बनने वाले नए एक्सप्रेसवे से अब पीलीभीत जिला भी जुड़ने जा रहा है. इस बड़े प्रोजेक्ट के शुरू होने से पीलीभीत के लोगों का पूर्वांचल (गोरखपुर) और पश्चिमी यूपी (शामली) जाना बहुत आसान हो जाएगा. काफी समय से चर्चा थी कि यह एक्सप्रेसवे जिले से होकर गुजरेगा या नहीं, लेकिन अब प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पीलीभीत के 41 गांवों से होकर यह रास्ता निकलेगा.
जानकारी के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे जिले की दो तहसीलों से होकर गुजरेगी जिसे बीसलपुर और सदर तहसील शामिल हैं. इसमें सबसे ज्यादा फायदा बीसलपुर तहसील को होगा, क्योंकि इसके 39 गांव इस रास्ते में आ रहे हैं. वहीं सदर तहसील के भी 2 गांव इसमें शामिल किए गए हैं. इस एक्सप्रेसवे के बनने से मैं केवल शहरवासियों को फ़ायदा होगा बल्कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व आने वाले सैलानियों को भी काफ़ी राहत मिलेगी.
गांवों के नक्शों की हो रही जांचप्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए जिलाधिकारी (DM) ज्ञानेंद्र सिंह ने तैयारियां तेज कर दी हैं. उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को इस काम का मुख्य जिम्मेदार (नोडल अधिकारी) बनाया है. फिलहाल, उन गांवों की जमीनों और नक्शों की जांच की जा रही है जहाँ से यह सड़क निकलेगी. केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी सूचना पहले ही जारी कर दी थी, और अब जमीन के कागजों के मिलान का काम चल रहा है.
दिल्ली और पंजाब पहुंचना होगा आसानयह एक्सप्रेसवे सिर्फ यूपी तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह हरियाणा के पानीपत और आगे पंजाब तक के रास्ते को जोड़ देगा. इसका मतलब है कि पीलीभीत के लोग अब बिना किसी परेशानी के सीधे और तेज रफ्तार सड़क पर चलते हुए हरियाणा और पंजाब तक पहुंच सकेंगे.About the Authormritunjay baghelमीडिया क्षेत्र में पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हूं और वर्तमान में News-18 हिंदी से जुड़ा हूं. मैने पत्रकारिता की शुरुआत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से की. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड चुनाव में ग्राउंड…और पढ़ेंLocation :Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2026, 12:01 ISThomeuttar-pradeshगोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पीलीभीत, 41 गांवों से होकर निकलेगा…

