सृजित अवस्थी/पीलीभीत: आपने अलग तरह के तमाम आंदोलन देखे होंगे लेकिन पीलीभीत जिले में बीती रात एक अनोखा आंदोलन देखने को मिला है. इस आंदोलन में किसानों ने अधिकारी के घर के बाहर रात भर गाना बजाना किया. अब किसानों का ये अनोखा तरीका जिलेभर में चर्चा का विषय बना है. दरअसल, ज़िले के पूरनपुर तहसील में भारतीय किसान यूनियन की ओर से 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है.पूरा मामला पूरनपुर के गांव अमरैया कलां का है. ग्रामीणों व किसानों का आरोप है कि गांव में लाल बाबा आश्रम की तक़रीबन 30 एकड़ कृषि भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. वहीं दूसरा मामला जेठापुर का बताया जा रहा है. जहां सरकारी तालाब पर अवैध कब्ज़े का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है. पूरे मामले को लेकर 22 जुलाई से किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन पूरनपुर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई न करने पर किसानों ने एक अनोखा तरीका निकाला.क्या है नींद हराम आंदोलन ?इस आंदोलन को नींद हराम आंदोलन का नाम दिया गया. इस नींद हराम आंदोलन के तहत किसानों ने पूरी रात तहसीलदार के आवास के बाहर ढोल नगाड़े बजाए व प्रदर्शन किया. वहीं धरने में शामिल महिलाओं ने ढोल मजीरा बजाकर गाने गाए. इस पूरे आंदोलन का वीडियो को अब सोशल मीडिया पर ख़ासी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं ज़िले भर में इसे नींद हराम आंदोलन की जमकर चर्चा हो रही है.पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए किसान यूनियन के नेता स्वराज सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन पूरे मामले में सोता नज़र आ रहा है. जिसे जगाने के लिए किसानों ने नींद हराम आंदोलन किया है..FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 19:02 IST
Source link

Hepatitis B symptoms, treatment and prevention explained by medical experts
NEWYou can now listen to Fox News articles! Vaccination against hepatitis B is a common recommendation — but…