Uttar Pradesh

Pilibhit News : बनारस का आंतक पहुंचा पीलीभीत, घरों में दुबके लोग, खाक छान रहे अफसर

Last Updated:May 25, 2025, 23:18 ISTPilibhit latest news : बनारस में एक तेंदुआ आबादी के बीच घूम रहा है, जो कई लोगों पर हमला भी कर चुका है. ये अभी काबू में आया भी नहीं था कि पीलीभीत से बुरी खबर आ गई.X

सांकेतिक तस्वीर. हाइलाइट्सपीलीभीत में तेंदुए की चहलकदमी से हड़कंप.बनारस में 60 घंटों से तेंदुए का आतंक.वन विभाग की टीमें तेंदुए की निगरानी में जुटी.पीलीभीत. बीते करीब तीन दिनों से बनारस में तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है. इस बीच, अब पीलीभीत में आबादी के बीच तेंदुए की चहलकदमी से हड़कंप मच गया है. पीलीभीत के कई गांव जंगल के करीब हैं. ऐसे में यहां बाघ और तेंदुए समेत कई जंगली जानवर आबादी के नजदीक देखे जाते रहे हैं. लखनऊ और बहराइच के बाद वाराणसी में तेंदुए का आतंक देखने को मिला. काशी में बीते 60 घंटों से भी अधिक से एक तेंदुआ आबादी के बीच घूम रहा है. ये तेंदुआ कई लोगों पर हमलावर भी हो चुका है. यहां तेंदुआ अभी काबू में आया भी नहीं था कि पीलीभीत से बुरी खबर आ गई.

पीलीभीत में आबादी के बीच तेंदुए की चहलकदमी देखने को मिली है. पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे के समीप स्थित गढ़वा खेड़ा इलाके में एक तेंदुआ खेतों में टहलता देखा गया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह झाड़ियों में छिप गया. ग्रामीण बाहर निकलने से बच रहे हैं. वन विभाग की टीमें तेंदुए की निगरानी में जुटी हुई हैं. शाहजहांपुर वन प्रभाग की खुटार रेंज के रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया था. ग्रामीणों से भी मदद की अपील की जा रही है.

इसलिए कर रहे रुख

पीलीभीत में आबादी के बीच बाघ और तेंदुए जैसे जंगली जानवरों की चहलकदमी देखी जाती रही है. पीलीभीत जिला मानव-वन्यजीव संघर्ष के लिहाज से अक्सर सुर्खियों में रहता है. यहां बाघों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में तेंदुए जंगल से दूरी बनाकर शिकार की तलाश में आबादी वाले इलाकों में डेरा जमा रहे हैं. बीते दिनों आबादी के नजदीक पहुंचे एक बाघ ने दो किसानों को अपना निवाला बना लिया था.

इसे भी पढ़ें-Ground Report : आजमगढ़ में इन जगहों से गुजरेगी ऐसी चीज, खत्म होगी टेंशन, मिलेगा छुटकारा
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Pilibhit,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबनारस का आंतक पहुंचा पीलीभीत, घरों में दुबके लोग, खाक छान रहे अफसर

Source link

You Missed

Scroll to Top