Last Updated:August 22, 2025, 14:51 ISTPilibhit News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के आतंक के बाद अब नेपाली हाथियों ने भी तांडव मचाना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, हाथियों के झुंड ने 4 किलोमीटर लंबी फेंसिंग तोड़ दी, जिससे ग्रामीणों में दहश…और पढ़ेंपीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बार फिर से हाथी की चहलकदमी अधिकारियों के लिए सरदर्द बनी हुई है. बीते कई दिनों से हाथी की चहलकदमी जंगल में ही देखी जा रही थी, मगर अब यह हाथी किसानों के लिए आफत का सबब बन रही है. वहीं नेपाली हाथियों ने सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई लगभग 4 किलोमीटर फेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
दरअसल, पीलीभीत जिले में शारदा नदी के पार टाइगर रिजर्व का बराही रेंज का जंगल है. ये जंगल इंडो-नेपाल सीमा पर है. सीमा के पार नेपाल का शुक्लाफांटा अभ्यारण है. खुली सीमा के चलते आए दिन गेंडे और हाथी समेत तमाम जंगली जानवर भारत की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. कई बार ये जंगली जानवर जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच जाते हैं.
क्या है नेपाली हाथियों के तांडव का कारण?
इधर बीते कुछ दिनों से एक बार फिर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के एक इलाके में हाथी की दस्तक हुई है. जिस इलाके में हाथी की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं, उसी के पास में माला रेस्ट हाउस स्थित है. जिस रेस्ट हाउस के निकट नेपाली हाथी की चहलकदमी देखी जा रही है उसी रेस्ट हाउस में पीलीभीत टाइगर में पेट्रोलिंग के लिहाज से लाए गए हाथियों को भी रखा गया है. जानकारों का मानना है कि ये नेपाली हाथी अपने झुंड से बिछड़े साथियों की तलाश कर रहे हैं.
फसलें भी हो रही बर्बादवैसे तो इस हाथी की चहलकदमी जंगल के भीतर ही देखी जा रही थी. मगर इन दिनों यह हाथी जंगल से बाहर स्थित आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच रहा है. ऐसे में खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं इलाके के लोग रात रात भर जाग कर खेतों की रखवाली कर रहे हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 14:51 ISThomeuttar-pradeshPilibhit News : बाघों के बाद अब पीलीभीत में इस बड़े जानवर ने मचाया तांडव…