रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का एक इलाका बारिश होने के 20 दिन बीत जाने के बाद भी जलमग्न है. दरअसल इस इलाके में जलभराव की कोई निकासी नहीं है. ऐसे में स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़क में हुए गड्ढों से कई बार राहगीर हादसों का शिकार भी हो जाते हैं.
दरअसल पीलीभीत का गांव खपरैल गोटिया पीलीभीत नगर पालिका के अंतिम छोर से सटा है. ऐसे में यहां पिछले कुछ सालों में तमाम कॉलोनियां भी बसी हैं. बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से जिले भर में शहर से लेकर देहात के सभी इलाकों में जलभराव हुआ था, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी इस इलाके से जल निकासी नहीं हो पाई है. शहर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर कई फुट पानी भरा है. ऐसे में शहर जाने वाले राहगीरों से लेकर स्कूली बच्चों को खासी समस्याओं से जूझना पड़ता है.
आए दिन होते हैं हादसेखपरैल गौटिया स्थित राणा प्रताप नगर कॉलोनी निवासी नरेंद्र ने NEWS18 LOCAL से बातचीत में बताया कि बीते 20 दिनों से जलभराव जस का तस है. जलभराव के चलते कई बार यहां से गुजरने वाले राहगीर हादसों का शिकार होते हैं. प्रशासन से तमाम शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है.
सता रहा बीमारियों का डरखपरैल गौटिया की ही निवासी केतकी देवी ने बातचीत के दौरान बताया कि पानी भरा होने के चलते अब यहां मच्छर भी पनपने लगे हैं. ऐसे में उन्हें डर सता रहा है कि कहीं इलाके में डेंगू का कहर न फैल जाए. जबकि पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी वाचस्पति झा ने बताया कि खपरैल गौटिया गांव में जलभराव का मामला संज्ञान में आया है. निस्तारण के लिए टीम लगाई गई है. जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dengue alert, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 11:06 IST
Source link
ठंड में बच्चों को खिला दें ये खास चीज! कंप्यूटर से तेज हो जाएगा आपके बच्चे का दिमाग – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 25, 2025, 16:40 ISTHealth Tips : सर्दियों के मौसम में बच्चों को मुनक्का खिलाना उनकी याददाश्त…

