Uttar Pradesh

Pilibhit: आवारा पशुओं के लगातार बढ़ रहे हमले, रोकने के लिए प्रशासन उठा रहा यह कदम



सृजित अवस्थी

पीलीभीत. बीते कुछ समय से जानवरों के इंसानों पर हमलावर होने के तमाम घटनाएं सामने आ रही हैं. चाहे वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का चर्चित पिटबुल कांड हो या फिर नोएडा की किसी सोसाइटी का कोई सीसीटीवी फुटेज. लेकिन अब ऐसा कुछ ही पीलीभीत में देखने को मिल रहा है. जिला अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक महीने में लगभग 2,000 लोगों ने जानवरों के हमले में घायल होने के बाद टीकाकरण कराया है.

जिले में हुए एनिमल अटैक में सबसे अधिक संख्या कुत्तों के हमले की है. हालांकि, बंदरों के द्वारा भी इंसानों पर यहां कई हमले किये गये हैं. अगर जिला अस्पताल के आंकड़ों को देखा जाए तो एक महीने में अलग-अलग आवारा पशुओं के हमले में घायल लगभग 2,000 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया है. तो वहीं, कई मामले ऐसे भी होंगे जिसमें लोगों ने अपना वैक्सीनेशन किसी प्राइवेट संस्थान से करवाया होगा.

बीमारियां व भूख से होते हैं हमलावर

पीलीभीत के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने आवारा पशुओं की लगातार बढ़ती आक्रामक प्रवृत्ति पर कहा कि कई बार पशु बीमार व भूखा होने के चलते आक्रामक हो जाते हैं. आम तौर पर लोग जानवरों के आक्रामक व्यवहार को नहीं समझ पाते. ऐसे में जानवर हमलावर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा, लोगों को अपने पालतू पशुओं का वैक्सीनेशन अवश्य कराना चाहिए.

पशु चिकित्सा विभाग की टीम सक्रिय

वहीं, पीलीभीत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने बताया कि हाल ही में जिलाधिकारी (डीएम) की ओर से ऐसे मामलों को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में नगर पालिका व पशु चिकित्सा विभाग को इससे निपटने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे किसी भी मामले की सूचना मिलने पर पालिका की कैटल कैचर टीम तुरंत मौके पर जाकर ऐसे पशुओं को पकड़ लेती है. जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम आगे का कदम उठाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Attack of stray dogs, Monkeys problem, Pilibhit news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 21:31 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

शिव मंदिर: हजारों साल पुराना शिव मंदिर, जहां सच्चे दिल से मांगी मन्नत कभी खाली नहीं जाती, हर रोज लगता है आस्था का मेला

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक हजार साल पुराना शिव मंदिर आस्था का जीवंत प्रतीक है. यहां…

J&K doctors under probe, agencies on hot chase of terror modules
Top StoriesNov 13, 2025

जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों पर जांच, आतंकवादी मॉड्यूलों की तलाश में एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर रही हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक ‘व्हाइट कॉलर’ राज्य-स्तरीय आतंकवादी मॉड्यूल के बusting के बाद, जिसमें…

Scroll to Top