Sports

पिछले 2 साल से क्यों नहीं लगा एक भी शतक? पहली बार Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी



नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. एक समय शतक पर शतक ठोकने वाला ये बल्लेबाज पिछले दो साल से एक भी सेंचुरी नहीं मार पाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विराट एक बार फिर अना 71वां शतक जड़ना चाहेंगे. इसी बीच विराट ने पहली बार अपनी खराब फॉर्म पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि उन्हें किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है और वह अपने खेल से बेहद खुश हैं. कोहली चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. वहीं, वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और नवंबर 2019 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है. कोहली ने कहा, ‘वास्तव में यह मेरे करियर में पहली बार नहीं हुआ है और ऐसा कई बार हो चुका है. 2014 में जब मैं इंग्लैंड खेल रहा था, तब भी ऐसी बातें उठी थी कि मैं सही नहीं खेल पा रहा हूं और न ही शतक लगा पा रहा हूं. जिन मानकों के साथ मेरी तुलना की गई है, वे मेरे द्वारा निर्धारित किए गए हैं. इसलिए आउट फिल्ड क्या चल रहा है, इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.’
दो साल से नहीं जड़ा शतक
27 टेस्ट शतक बनाने वाले कोहली ने कहा, ‘खेल में कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती जैसी आप चाहते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी और बल्लेबाज के रूप में मैं पिछले कैलेंडर वर्ष में बहुत महत्वपूर्ण क्षणों और साझेदारियों में शामिल रहा हूं. आखिरकार, कई टेस्ट मैचों में वे क्षण हमारे लिए महत्वपूर्ण रहे हैं. कभी-कभी आपका केंद्र बिंदु बदलता है, यदि आप संख्याओं और कामयाबी के आधार पर खुद को देखते, तो आप जो कुछ भी कर रहे हैं उससे आप कभी खुश या संतुष्ट नहीं होंगे.’ उन्होंने आगे एक बल्लेबाज के रूप में क्या सोचते हैं, इससे लेकर भी उन्होंने जानकारी दी.
कोहली ने कहा, ‘मैं जिस तहर से खेल रहा हूं, उस पर मुझे खुशी और बहुत गर्व है, क्योंकि आप टीम में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ जुडें रहना चाहते हैं और मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास हमेशा करते रहना है. मुझे सच में विश्वास है कि मुझे किसी के सामने खुद को साबित करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैं अपने खेल से खुश हूं.’
रहाणे-पुजारा पर कही ये बात 
कोहली ने यह भी कहा कि सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जो अनुभव टीम के लिए देते हैं वह अनमोल है. अपनी कई टेस्ट पारियों के बाद, पुजारा और रहाणे दोनों ने जोहान्सबर्ग में दूसरी पारी में 111 रन की साझेदारी करते हुए क्रमश: 53 और 58 रन बनाए थे.



Source link

You Missed

NDA to thwart return of 'jungle raj' in Bihar: UP CM Adityanath
Top StoriesOct 29, 2025

बिहार में ‘जंगल राज’ की वापसी को रोकने के लिए नडीए तैयार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार के लिए…

Congress after Trump repeats 'India-Pakistan' claim '56th time'
Top StoriesOct 29, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दोहराने के बाद फिर से ‘भारत-पाकिस्तान’ का दावा किया ’56वीं बार’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को जापान में अपने भाषण में फिर से दोहराया कि उन्होंने भारत और…

Scroll to Top