ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को हाल ही में अपने कमेंट्स के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद अब उनको अपनी सफाई देनी पड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ IPL 2025 का पहला ही मैच 7 विकेट से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डन्स में स्पिन-फ्रेंडली पिच तैयार करने की डिमांड की थी. ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने इसके बाद एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बयान दिया था कि उनके क्यूरेटर रहते पिच में कोई बदलाव नहीं होगा.
पिच विवाद में आया एक और चौंकाने वाला मोड़!
पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के इस बर्ताव के बाद उनकी खूब आलोचना हुई और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को अपना होम ग्राउंड बदलने तक की सलाह दी जाने लगी. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कहा था कि क्यूरेटर को मैचों के बारे में राय साझा करने के बजाय घरेलू टीम की जरूरतों के अनुसार पिच तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए. विवाद को बढ़ता देख अब पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का ताजा रिएक्शन सामने आया है. सुजान मुखर्जी ने कहा है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मैनेजमेंट और उनके मालिकों के साथ अच्छे संबंध रखते हैं.
ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर ने दिया बड़ा बयान
सुजान मुखर्जी ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी ने पिच के बारे में नहीं पूछा. अभ्यास के समय एक कोच ने मुझसे पिच के व्यवहार के बारे में पूछा. मैंने कहा कि घूमेगा भी और अच्छा चलेगा.’ पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा, ‘मैंने केकेआर को कभी कुछ भी मना नहीं किया. हमारे बीच लंबे समय से अच्छे संबंध हैं. मैंने बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार पिच तैयार की, जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें कुछ नहीं पता.’
‘पिच पर फ्रैंचाइजी का कोई कंट्रोल नहीं’
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डन्स में स्पिन-फ्रेंडली पिच तैयार करने की डिमांड की थी. हालांकि वे काफी हद तक आलोचना से दूर रहे. अजिंक्य रहाणे की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर सुजान मुखर्जी ने शुरू में पिच की तैयारी पर कड़ा रुख अपनाया था. सुजान मुखर्जी ने कहा था कि आईपीएल के नियमों के अनुसार पिच पर फ्रैंचाइजी का कोई कंट्रोल नहीं है. जब से मैंने (ईडन क्यूरेटर के रूप में) कार्यभार संभाला है, तब से यहां की पिचें ऐसी ही रही हैं. पहले भी ऐसा ही था. उनके (RCB) स्पिनरों ने मिलकर चार विकेट लिए. KKR के स्पिनरों ने क्या किया? क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट लिए. सुयश शर्मा ने आंद्रे रसेल को आउट करने के लिए गेंद को आगे बढ़ाया.’
Delhi Dialogues | ‘Highways function as economic corridor’
What is the rate of road accidents? This is a big concern. How can we make road travel…

