Uttar Pradesh

Phulpur Election Result Live: फूलपुर विधानसभा सीट पर फिर खिलेगा ‘कमल’? BJP चल रही आगे



Phulpur Assembly Seat Result Live: फूलपुर विधानसभा सीट (Phulpur Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर कांटे की टक्कर है. यहां भाजपा के प्रवीण कुमार पटेल (BJP Praveen Kumar Patel) और सपा के उम्मीदवार मुर्ताजा सिद्दीकी (SP Candidate Murtaza Siddiqui) के बीच आमने-सामने का मुकाबला है. इस सीट से प्रवीण कुमार बढ़त बनाए हुए हैं. इसके साथ ही चुनावी मैदान में कांग्रेस ने सिद्धनाथ मौर्य (Congress Siddhanath Maurya) तो बसपा ने राम तौलान यादव (BSP Ram Taulan Yadav) को उतारा है. इस सीट के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. फूलपुर सीट के नतीजे जानने के लिए हमारे साथ लाइव बने रहें…
फूलपुर विधानसभा सीट
प्रयागराज जिले की यह सीट नेहरू परिवार के कारण हमेशा कुछ खास रही है. इस लोकसभा क्षेत्र से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का खास रिश्ता रहा है. 1952 से लेकर 1962 तक नेहरू यहां से चुनाव जीते थे. जाहिर है कांग्रेस को लेकर यहां की जनता के बीच खास प्यार रहा है. लेकिन जैसे नेहरू परिवार का इस सीट से साथ छूटता गया, यह सीट भी कांग्रेस से दूर होती गई. लम्बे समय बाद 2017 में मोदी लहर इस जगह को छू पाई और जनता ने बदलाव का दामन थामा. 2017 में पहली बार इस सीट से भाजपा ने जीत दर्ज की और उसके बाद से माना जाने लगा कि अब यह सीट कांग्रेस की नहीं रही. भाजपा की जीत इस बात का सर्टिफिकेट थी कि यहां की जनता भी बदलाव की नई बयार के साथ बहना चाहती है.
2017 के चुनाव के अलावा यह सीट 1962 के चुनाव के लिए भी प्रसिद्ध रही है. इस साल चुनाव में राम मनोहर लोहिया को यहां पर पराजय का सामना करना पड़ा था. इस सीट के इतिहास पर गौर किया जाए तो 1989 में बहुसन समाज पार्टी को यह सीट मिली थी. बसपा के रमाकांत पर लोगों ने विश्वास जताया था. इसके बाद 1991 में जनता दल को यहां से जीत हासिल हुई थी. इसके बाद जनता दल के विधायक रमाकांत यादव ने पार्टी को अलविदा कह दिया और समाजवादी पार्टी का हाथ पकड़ लिया. उन्हें इसका फायदा भी मिला और 1993 में उन्होंने सपा के टिकट से चुनाव जीता. 1996 में एक बार फिर कांग्रेस यहां जीत हासिल करने में कामयाब रही. रामनरेश यादव ने विधायक की सीट पर कब्जा जमाया. इसके बाद 2002 में फिर से जनता ने उन पर विश्वास जताया और फिर से उनके सिर जीत का सेहरा बांधा.
2007 में ​कांग्रेस के हाथ से यह सीट फिर से छिनी और समाजवादी पार्टी के हिस्से में चली गई. 2012 में भी समाजवादी पार्टी ही इस सीट पर बनी रही. पार्टी के सईद अहमद ने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए फिर से विधायक की कुर्सी हासिल की. 2017 में भाजपा के प्रवीण कुमार सिंह ने यहां पर अपनी जीत का खाता खोला. इससे पहले यहां पर भाजपा कभी भी जीत नहीं पाई थी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top