03 अलीगंज में दंडैया बाजार है. यूं तो यह बाजार एक गली के अंदर बसा हुआ है लेकिन इसके अंदर आपको सब्जी, फल, राशन, कपड़े, जूते, चप्पल, साड़ियां, लहंगे, पूजा का सामान, खाने के लिए समोसे, जलेबी से लेकर पुरुषों के लिए कुर्ता पजामा, जींस, टीशर्ट, शर्ट और पेंट सब कुछ इस बाजार में मिलता है. इसे भी लखनऊ का सबसे सस्ता बाजार कहा जाता है. लगभग महानगर, इंदिरानगर के साथ ही कुर्सी रोड और जानकीपुरम की आबादी इसी बाजार में खरीदारी के लिए जाती है.
Source link
उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट
उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

