क्या आप गए हैं कभी गाजियाबाद का हवाई रेस्टोरेंट, जहां एरोप्लेन के अंदर खाना परोसा जाता है? ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस अनोखे और रोमांटिक महौल का फील लेने के लिए आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए. एयर इंडिया के कबाड़ हो चुके एयरबस 320 को एक रेस्टोरेंट में तब्दील किया गया है, जो काफी खूबसूरत और बाकी जगहों से जरा हटके है.यहां आप अपने स्पेशल लोगों के साथ लजीज खाने का आनंद उठा सकते हैं. (रिपोर्टः विशाल झा)01 एयर इंडिया की कबाड़ हो चुकी एयरबस 320 को रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है. यहां हवाई जहाज के अंदर लोगों को स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है. शाम के वक्त यहां पर युवाओं की भीड़ उमड़ती है.02 यह रेस्टोरेंट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद से 8 किलोमीटर डिडवाली टूरिस्ट एरिया में है. यहां पर चाइनीज, इंडियन हर प्रकार का खाना परोसा जाता है. 03 करीब 2 साल पहले ऑक्शन में 70 लाख में इस एयरबस को खरीदा गया था. दिल्ली की एक कंपनी ने इस एयरोप्लेन को रेस्टोरेंट का रूप दिया है, जिसमें करीब 50 लख रुपए का खर्च आया है.04 अच्छा और टेस्टी खाना के साथ अच्छे माहौल का भी लोग लुफ्त उछा सकते हैं. यहां आने वाले ग्राहक एरोप्लेन के साथ सेल्फी जरूर लेते हैं. खाने के साथ यहां की ओरिजिनल जैन शिकंजी भी लोगों को काफी पसंद आती है.
Source link
Natural light helps control type 2 diabetes blood sugar, new research shows
NEWYou can now listen to Fox News articles! Sitting next to a window may help people with type…

