आगरा किला को शान का प्रतीक माना जाता है, जो तिरंगा रोशनी से जगमगा है. मुगलिया दौर से लेकर ब्रिटिश हुकूमत तक का यह किला गवाह रहा है. इतिहास के पन्नों में आगरा किले का स्वर्णिम इतिहास है. इस भव्य किले का निर्माण वर्ष 1573 में मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था. इसे आगरा किला, लाल किला और आगरा फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इस किले के चारों तरफ कई फेमस इमारतें बनी हुई हैं, जिसमें जहांगीर महल, खास महल, मुसम्मन बुर्ज, शीश महल नगीना मस्जिद शामिल हैं.
Source link
आज का मौसमः यूपी में भीषण कोहरे के साथ शीतलहर का कहर, IMD का 30 शहरों में अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. हाल यह है कि प्रदेश…

