आगरा किला को शान का प्रतीक माना जाता है, जो तिरंगा रोशनी से जगमगा है. मुगलिया दौर से लेकर ब्रिटिश हुकूमत तक का यह किला गवाह रहा है. इतिहास के पन्नों में आगरा किले का स्वर्णिम इतिहास है. इस भव्य किले का निर्माण वर्ष 1573 में मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था. इसे आगरा किला, लाल किला और आगरा फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इस किले के चारों तरफ कई फेमस इमारतें बनी हुई हैं, जिसमें जहांगीर महल, खास महल, मुसम्मन बुर्ज, शीश महल नगीना मस्जिद शामिल हैं.
Source link

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…