PHOTO: वाराणसी के टॉप 5 चाय की अड़ियां.. जहां चुस्की लेने वालों की लगती है भीड़, पीएम मोदी भी है दीवाने

admin

comscore_image

Last Updated:August 19, 2025, 12:07 ISTVaranasi Famous Tea Shop: बनारस का जायजा पूरे दुनिया में फेमस है.यहां पूड़ी कचौड़ी और पान के अलावा ठंडाई का स्वाद का भी लाजवाब है.बनारस में इन चीजों के अलावा चाय की अड़ियां भी फेमस है जहां चाय की चुस्की लेने के लिए लोग खींचे चलें आते है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बनारस के चाय की अड़ी पर इसका स्वाद चख चुकें है.आइये जानते है इसके बारे में.. शहर के अस्सी क्षेत्र में पुरानी पप्पू चाय की अड़ी है.इस अड़ी पर नेता,प्रोफेसर,बिजनेज मैन, छात्र हर तरह के लोग आपको चाय का स्वाद लेते नजर आएंगे.खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चाय की अड़ी पर चुस्की ले चुकें है.इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी यहां चाय पीने समय समय पर आते है.यह दुकान दशकों पुरानी चाय की दुकानों में से एक है. चौक क्षेत्र में लक्ष्मी चाय वाले कि पुरानी दुकान है.यहां के चाय का स्वाद लाजवाब है.सुबह और या फिर रात यहां चाय के दीवानों की भीड़ पूरे दिन लगी रहती है. यहां चाय के साथ लोग मख्खन ब्रेड का स्वाद भी चखते है. वाराणसी में केदारघाट से दशाश्वमेध जाने वाले तंग गलियों के बीच बंगाली टोला मुहल्ले में नंदे टी एंड कॉफी शॉप की काफी पुरानी दुकान है.यहां आपको चाय और कॉफी भी मक्खन मार कर मिलती है.यहां इस चाय के दीवाने न सिर्फ देसी बल्कि विदेशी भी है.शाम के समय नंदे टी एंड कॉफी शॉप पर काफी भीड़ लगी रहती है. शहर के रविन्द्रपुरी इलाके में ‘बहुत खराब चाय’ की दुकान है.लेकिन इनके चाय का स्वाद का लाजवाब है.शाम के समय ही यह दुकान खुलती है और लोग यहां चाय की चुस्की लेते नजर आ जाते है.इनके दुकान का नाम लोगो को काफी आकर्षित करता है. वाराणसी में भैया जी चाय की पुरानी दुकान भी है. दशाश्वमेध रोड पर घाट से ठीक पहले यह दुकान है.यहां सुबह हो या रात अड़ी बाजो की भीड़ लगी रहती है.इस चाय के स्वाद की चुस्की आपको तरोताजा कर देगी.यहां हर दिन लोग कुल्हड़ वाली चाय का स्वाद लेने आते हैं.First Published :August 19, 2025, 12:07 ISThomeuttar-pradeshवाराणसी के टॉप 5 चाय की अड़ियां.. जहां चुस्की लेने वालों की लगती है भीड़

Source link