PHOTO: सावन में राधा रमण की भक्ति का अनोखा उत्सव, वृंदावन में गूंज उठी श्रद्धा की स्वर लहरियां

admin

comscore_image

Last Updated:August 03, 2025, 13:28 ISTRadha Raman Temple Vrindavan: वृंदावन के राधा रमण मंदिर में सावन का महीना एक अलौकिक और अद्भुत उत्सव लेकर आता है. इस पावन माह में ठाकुर जी को विशेष रूप से लाड़-प्यार से सेवा करने की परंपरा है. देश के कोने-कोने से आने वाले भक्त अपने मन की अरदास ठाकुर जी से लगाते हैं. भगवान राधा रमण अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते और उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं. भगवान की भक्ति में डूबी हुई महिलाएं पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ पूजा-अर्चना करती हैं. राधारमण मंदिर एक ऐसा प्राचीन मंदिर है, जो सप्त देवालों में से एक है. सावन के महीने में भगवान राधा रमण मंदिर को अद्भुत तरीके से सजाया सावरा जाता है. वहीं यहां आने वाले श्रद्धालु भी भगवान की भक्ति में डूबे हुए नजर आते हैं. कोई भगवान के भजनों पर नाचता नजर आता है, तो कोई भगवान की उसे मनोहारी छवि को देखकर अपने आंसू छलक देता है. भगवान की कृपा जिस पर हो जाती है, वह राधारमण उसे अपना बना लेते हैं. तस्वीरों में देखिए किस तरह से मंदिर प्रांगण और यहां आने वाले भक्त भक्ति में मस्त हैं. ठाकुर राधा रमण मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भगवान की भक्ति में डूबे नजर आए, तो वहीं सैकड़ो की संख्या में मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु अपने आप को ठाकुर जी के जयकारे लगाने से रोक नहीं पाए. पूरा मंदिर प्रांगण ठाकुर जी के जयकारों से गूंज उठा. वृंदावन के विश्व विख्यात मंदिर राधा रमण मंदिर को माना गया है. सावन के महीने में इस मंदिर में अद्भुत छटा देखने को मिलती है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले भक्त भगवान की भक्ति में डूबे नजर आते हैं, तो वहीं भगवान की प्रतिमा के समक्ष खड़े हुए लोग दर्शन कर अपने आप को धन्य करते हैं. राधा रमण मंदिर में आने वाले श्रद्धालु जहां अपनी आस्था और उसे भाव को लेकर पहुंचते हैं. ठाकुर जी के समक्ष खड़ी हुई महिलाएं भगवान की भक्ति में डूबी हुई नजर आयीं, तो वहीं कुछ महिलाएं भगवान के प्रतिमा को देखकर भाव विभोर हो गयीं. उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान राधारमण के मंदिर में पहुंचते हैं. हर व्यक्ति की अपनी मनोकामना होती है. जैसा व्यक्ति भगवान के सामने अरदास लेकर पहुंचता है. उसे राधा रमण भगवान इस के हिसाब से फल देते हैं.First Published :August 03, 2025, 13:28 ISThomeuttar-pradeshसावन में वृंदावन हुआ भक्तिमय, ठाकुर जी को लाड से सजाया

Source link