पहलगाम अटैक में मारे गए लोगों के लिए आगे आया जम्मू-कश्मीर, नजरें अब दिल्ली पर, पीड़ित परिवार ने मांगी ये चीज

admin

पहलगाम अटैक में मारे गए लोगों के लिए आगे आया जम्मू-कश्मीर, नजरें अब दिल्ली पर

Last Updated:May 28, 2025, 19:22 ISTPahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के पीड़ितों की स्मृति में भव्य स्मारक बनवाने का ऐलान किया है. इस पर हमने पहलगाम हमले में मारे गए मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार से बात की…और पढ़ेंपहलगाम हमले को लेकर विधानसभा में स्पीच देते मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला.हाइलाइट्सजम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए स्मारक बनेगा.शुभम द्विवेदी के परिवार ने शहीद का दर्जा मांगा.प्रधानमंत्री मोदी से परिवार को उम्मीदें.कानपुर (विवेक मिश्रा). जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए एक खास फैसला लिया है. मंगलवार (27 मई) को उन्होंने पीड़ितों की स्मृति में बैसरन में एक भव्य स्मारक के निर्माण की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह स्मारक न केवल भव्य, बल्कि गरिमामय और श्रद्धांजलिपूर्ण होगा. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये स्मारक आतंकवाद के खिलाफ एकता और संवेदना का संदेश देगा. स्मारक का उद्देश्य समाज में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देना भी है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की इस पहल पर हमने पहलगाम हमले में मारे गए मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार से बातचीत की.

कुछ बड़ा होने की उम्मीद

शुभम के भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार, जो स्मारक बना रही है वो उनकी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक तरीका है. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को शहीद का दर्जा दे. शुभम के चाचा मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में जो भी लोग शहीद हुए हैं, उनकी याद में जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से स्मारक बनवाना उचित कदम है. इससे लोग मारे गए लोगों को याद रखेंगे. हम जम्मू कश्मीर सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. हमें केंद्र सरकार से भी उम्मीद है कि 22 अप्रैल को मारे गए लोगों के सम्मान में निश्चित रूप से जरूर कुछ सोच रही होगी. कुछ बड़ा जरूर होगा. मुझे ऐसा विश्वास है कि आने वाले समय में इसकी घोषणा की जाएगी.

30 मई को कानपुर में मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर आने वाले हैं. पीएम मोदी के दौरे से शुभम के परिवार को उम्मीद है उनके बेटे शुभम को उसके साहस और बलिदान के लिए शहीद का दर्जा मिलेगा. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, “उसने पहली गोली खाई, लेकिन कई लोगों की जान बचाई. वह खूंखार आतंकवादियों के सामने निडरता से खड़ा रहा और अपनी पहचान बताने में संकोच नहीं किया. उसने आतंकियों से कहा, ‘मुझे हिंदू होने पर गर्व है’ और अगले ही पल उन्होंने उसे गोली मार दी. उसकी मौत कोई साधारण मौत नहीं थी.”

शादी के ठीक बादशुभम की शादी कुछ महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी और वे अपनी पत्नी और उनकी बहन के साथ पहलगाम के खूबसूरत बैसरन घास के मैदान में छुट्टियां मना रहे थे. जब आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाईं तो सिर में गोली लगने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा? परिवार ने की ऐसी डिमांड, पीएम मोदी से है आस, कहा- मेरा बेटा कोई…
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपहलगाम अटैक में मारे गए लोगों के लिए आगे आया जम्मू-कश्मीर, नजरें अब दिल्ली पर

Source link