Sports

पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौल उठा गांगुली का खून, ‘दादा’ ने भयानक अंदाज में पाकिस्तान को लताड़ा



IPL 2025: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बेहद गुस्से से भरे हुए हैं. सौरव गांगुली ने अब पाकिस्तान को भयानक अंदाज में लताड़ा है और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई है. सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ सभी संबंध तोड़ने के लिए कह दिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों की जान ले ली. सौरव गांगुली ने कहा कि आतंकवाद से सख्ती से निपटा जाना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौल उठा गांगुली का खून
सौरव गांगुली ने कहा, ‘100 प्रतिशत, ऐसा (पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना) किया जाना चाहिए. सख्त कार्रवाई जरूरी है. यह कोई मजाक नहीं है कि ऐसी चीजें हर साल होती हैं. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.’ बता दें कि आतंकवादियों ने भारत के पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक घटना है.
 (@ANI) April 25, 2025

BCCI ने की हमले की निंदा
BCCI ने बीते बुधवार को एक बयान जारी कर इस ‘घृणित और कायरतापूर्ण’ हमले की निंदा थी. टीम इंडिया ने साल 2008 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान में जाकर कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है. साल 2012 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट के संबंध पूरी तरह से खत्म हो गए. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था.
सौरव गांगुली के रिकॉर्ड्स
सौरव गांगुली ने भारत के लिए 311 वनडे मैचों में 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा. सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7212 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. सौरव गांगुली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सौरव गांगुली का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 239 रन रहा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top