मुकेश राजपूत/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में करीब एक करोड़ की लागत से मरम्मत हुई सड़क टूट गई है. लखावटी, खानपुर, बसीबागर सड़क मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे में जलभराव है. जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है. आए दिन इस सड़क के गड्ढों में गिरकर कोई न कोई चोटिल हो रहा है. यह मार्ग बुलंदशहर से औरंगाबाद होकर लखावटी ब्लॉक से गुजर कर कस्बा खानपुर, कस्बा बुगरासी, बसी बांगर को जाता है.राहगीर लव कुश सैनी ने बताया कि यह मार्ग बुलंदशहर के लखावटी ब्लॉक से होते हुए कस्बा खानपुर कस्बा बुगरासी तथा बसी बांगर को जाने वाला मार्ग है और इस मार्ग पर सैकड़ों गांव पड़ते हैं. इस मार्ग पर आए दिन राहगीर जलभराव रहित गड्ढों में गिर जाते हैं और उनको चोट भी लग जाती है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी की लेकिन कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ है.गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाललव कुश सैनी का कहना है कि इस सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य अभी करीब 3 से 4 महीने पहले हुआ था. उसके बावजूद भी यह सड़क टूटकर बेकार हो चुकी है और जगह-जगह गहरे गड्ढों में जलभराव हो रहा है. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क बनवाने की मांग की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. खराब सड़क होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है..FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 16:00 IST
Source link
WB reports 9 deaths, including 5 suicides, allegedly due to fear of being excluded from voter list after SIR
“She was frightened because she had no documents and feared being deported. Out of panic, she consumed poison…

