नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बड़ा बवाल मचा हुआ है. दरअसल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच एक विवाद छिड़ा हुआ है. बता दें कि ये विवाद उस दिन से उठा जब से बीसीसीआई ने विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया है. इसी बीच टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के सपोर्ट में कई बड़ी बातें कही हैं.
द्रविड़ ने किया कोहली का सपोर्ट
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चैंपियन बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘उन्हें लेकर इतने शोर’ के बावजूद वह असाधारण रहे हैं. सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर कोहली और बीसीसीआई में ठनी हुई है. द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘पिछले 20 दिन में विराट असाधारण रहा है. उसे लेकर इतने शोर के बावजूद उसने जिस तरह अभ्यास किया, तैयारी की और टीम के साथ जुड़ा रहा, वह शानदार है.’
ये भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर ने चुनी इतिहास की बेस्ट 11, कोहली-धोनी को ही कर दिया टीम से बाहर
कोहली-बीसीसीआई में बहस
कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिए कभी नहीं कहा गया था. वहीं मुख्य सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि कोहली से अनुरोध किया गया था कि टी20 विश्व कप खत्म होने तक फैसला रोके रहें. यह पूछने पर कि इस दौरे पर अभी तक वह मीडिया से मुखातिब क्यों नहीं हुए, द्रविड़ ने कहा, ‘इसका कोई खास कारण नहीं है. मैं इस पर फैसला नहीं लेता लेकिन मुझे कहा गया है कि वह अपने 100वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बात करेंगे तो आप उनसे तभी सारे सवाल पूछ सकते हैं.’ कोहली का 100वां टेस्ट इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट होगा जो केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा.
कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच दिया. विराट एशिया के ऐसे पहले कप्तान हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर टीम इंडिया को टेस्ट जिताया. वहीं ये खिलाड़ी अब अपना 100वां टेस्ट मैच भी खेलने के लिए एकदम तैयार है. विराट कोहली से इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 71वें शतक की उम्मीद है. उन्होंने पिछले 2 साल से एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है.
Haryana Assembly passes Bill to increase working time to 10 hours for shop employees
CHANDIGARH: The Haryana Assembly on Monday passed a bill increasing the daily working hours from nine to ten…

