Sports

पहले वनडे में इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देकर रोहित ने की बड़ी गलती, साबित हो सकता है विलेन!| Hindi News



Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में चोटिल विराट कोहली की जगह एक ऐसे फ्लॉप खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, जो अपनी ही टीम के लिए विलेन साबित हो सकता है. ये प्लेयर पहले ही रन बनाने के लिए जूझ रहा है. ऐसे में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पहले वनडे में इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देना कप्तान रोहित शर्मा को भारी पड़ सकता है.
इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देकर रोहित ने की बड़ी गलती
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चोटिल विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया. श्रेयस अय्यर इन दिनों रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. श्रेयस अय्यर से बेहतर विकल्प ईशान किशन का था, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना. हाल ही में  इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेली. टी20 क्रिकेट में ऐसी धीमी पारी के लिए श्रेयस अय्यर की काफी आलोचना हो रही थी.
वनडे खेलने के लायक नहीं है ये खिलाड़ी 
श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में सेट होने के काफी मौके दिए गए, लेकिन वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाते. श्रेयस अय्यर एक मैच में रन बनाते हैं और फिर अगले ही मैच में फ्लॉप हो जाते हैं. शायद इसलिए वनडे टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है. पिछले 10 वनडे मैचों में श्रेयस अय्यर ने 62, 2, 38, 19, 6, 17, 11, 26, 80, 0 (बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला) के स्कोर बनाए हैं. इस खराब प्रदर्शन के चलते ही अब श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम का परमानेंट सदस्य मान लिया गया है. 
मनीष पांडे से क्यों हो रही श्रेयस अय्यर की तुलना? 
आपको बता दें कि एक वक्त पर मनीष पांडे को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे. इंजरी ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने. शानदार शुरुआत को वो बड़े करियर में तब्दील नहीं कर सके. श्रेयस अय्यर भी अब मनीष पांडे की राह पर जा रहे हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Scroll to Top