Sports

पहले वनडे के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर! बन गया सबसे बड़ा विलेन| Hindi News



India vs New Zealand, 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला गया पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 12 रनों से जीत लिया, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो भारतीय टीम के लिए इस जीत में भी सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. 
पहले वनडे के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर!
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में इस फ्लॉप खिलाड़ी ने टीम इंडिया को मैच हरवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जैसे-तैसे इस मैच को 12 रनों से जीतकर एक शर्मनाक हार को टाल दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. 
टीम इंडिया के लिए बन गया सबसे बड़ा विलेन
ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 7 ओवरों की गेंदबाजी में 50 रन लुटा दिए. इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. वॉशिंगटन सुंदर का इकॉनोमी रेट भी 7.10 का रहा है. वॉशिंगटन सुंदर के अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने पिछली 10 वनडे इंटरनेशनल पारियों में केवल 10 विकेट ही हासिल किए हैं.
टीम इंडिया से हर हाल में ड्रॉप करेंगे कप्तान रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की फ्लॉप गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया मैच हारते-हारते बची है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर देंगे, जिसके बाद टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर की वापसी मुमकिन नहीं होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की जगह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को हर हाल में मौका देंगे. शाहबाज अहमद की बाएं हाथ से खतरनाक स्पिन गेंदबाजी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकती है.



Source link

You Missed

बनारसी मलइयो
Uttar PradeshNov 14, 2025

ओस की बूंदों से बनती है बनारसी मलइयो, स्वाद ऐसा कि पहली ही बाइट में हो जाएंगे दीवाना, जानें कैसे होती है तैयार

Last Updated:November 14, 2025, 13:20 ISTउत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर अद्भुत है. यह प्राचीन नगर अपने इतिहास, परंपराओं…

Scroll to Top