पहले थप्पड़बाजी और फिर यारों की यारी… कुलदीप-रिंकू का आया नया वीडियो, दिखाया ब्रोमांस| Hindi News

admin

पहले थप्पड़बाजी और फिर यारों की यारी... कुलदीप-रिंकू का आया नया वीडियो, दिखाया ब्रोमांस| Hindi News



DC vs KKR: दिल्ली के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और केकेआर के रिंकू सिंह रातों-रात बड़ा मुद्दा बन चुके हैं. दिल्ली और कोलकाता के बीच मुकाबले में कुलदीप ने रिंकू के सरेआम थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. इसे हरभजन और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड से जोड़ा जाने लगा. लेकिन अब नए वीडियो से सब साफ हो चुका है. दोनों का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी मस्ती की पुरानी एलबम शेयर की गई हैं. 
KKR ने शेयर किया वीडियो
केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ मंगलवार को जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद कुलदीप और रिंकू बात करते नजर आ रहे थे. इस बीच कुलदीप ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. एक थप्पड़ के बाद कुलदीप ने एक और थप्पड़ के लिए हाथ बढ़ाया. देखते-ही-देखते सोसल मीडिया पर फैंस भिड़ गए और वीडियो से खलबली मच गई. अब केकेआर ने ऑफीशियल हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों की दोस्ती का प्यार साफ झलकता दिखा. 
दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग
कुलदीप यादव और रिंकू सिंह दोनों ही खिलाड़ी यूपी से हैं. कुलदीप कानपुर से आते हैं जबकि रिंकू सिंह गाजियाबाद से हैं. इससे पहले दोनों एक ही टीम केकेआर में भी खेल चुके हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. केकेआर के वीडियो में दोनों की दोस्ती की झलक दिखाई गई है. रिंकू-कुलदीप साथ में खड़े होकर ब्रोमांस दिखाते नजर आए. 
(@KKRiders) April 30, 2025

ये भी पढे़ं… IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर 35 प्लेयर्स की लिस्ट तैयार… साई सुदर्शन के भी होंगे दर्शन! सेलेक्टर्स की रडार में ट्रिपल सेंचुरियन
दोनों आउट ऑफ फॉर्म
आईपीएल 2025 में कुलदीप और रिंकू अपनी पीक फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. पिछले सीजन रिंकू लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आ गए थे, इसके बाद टीम इंडिया में भी जगह बनाने में देरी नहीं की. लेकिन इस सीजन रिंकू से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. 



Source link