WI vs AUS 1st Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर जारी है, जिसमें एक बड़ा विवाद देखने को मिला है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त एक्शन लिया है और उन्हें कठोर सजा सुनाई है.
पहले टेस्ट में स्टार गेंदबाज की ‘शर्मनाक हरकत’ पर बवाल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जेडन सील्स पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. जेडन सील्स को साथ ही ICC की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन करने के कारण एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है. यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की घटना के कारण हुई.
क्या था पूरा मामला?
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 55वें ओवर के दौरान घटित हुई थी. तब जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आउट करने के बाद पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया था. इसे आईसीसी के अनुशासन नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों के आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है, क्योंकि यह इशारा उकसाने या अपमानजनक भाषा के दायरे में आता है.
ICC ने लिया सख्त एक्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बताया कि जेडन सील्स ने अपनी गलती मान ली और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के दिए गए दंड को भी स्वीकार कर लिया, इसलिए इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई. मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट ने आरोप तय किए थे. जेडन सील्स का यह 24 महीनों में दूसरा डिमेरिट प्वाइंट है. इससे पहले उन्हें दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट में डिमेरिट प्वाइंट मिला था.
ICC के नियम
आईसीसी के मुताबिक सील्स को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, हाव-भाव का उपयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है. लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड के रूप में आधिकारिक फटकार और अधिकतम दंड के रूप में खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक दिए जाते हैं.
आरोपों पर सील्स ने दिया बड़ा बयान
मैच के पहले दिन खेल खत्म होने के बाद सील्स ने कहा कि उनका इशारा कोई बड़ी बात नहीं थी, बस थोड़ी झुंझलाहट थी क्योंकि पैट कमिंस ने उन पर कुछ अच्छे शॉट लगाए थे, इसलिए उन्होंने मजाक में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. सील्स ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी कसी हुई गेंदबाजी की है और 24 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्कोर फिलहाल दूसरे दिन के स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन है और उसकी कुल बढ़त 82 रनों की हो चुकी है.
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 180 रनों पर समेट दिया था
बता दें, यह ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा है और यह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का ओपनिंग मैच है. सील्स और शमार जोसेफ की बढ़िया गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में केवल 180 रनों पर समेट दिया था. हालांकि वेस्टइंडीज की पारी भी केवल 190 रनों पर आउट हो गई थी. फिलहाल इस मैच का तीसरा दिन अहम होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया अपने निचले मध्यक्रम से और वेस्टइंडीज टीम अपनी पेस बैटरी के प्रदर्शन पर बहुत हद तक निर्भर करेगी.
Saint community resents attachment notices to Varanasi mutts, temples over tax arrears
Devacharya said the Patalpuri Mutt alone has received an attachment notice for tax arrears exceeding Rs 2 lakh.Monasteries…

