Sports

पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे भारत के ये 3 खिलाड़ी, कप्तान और कोच दिखा देंगे बाहर का रास्ता!



India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बल्ले, गेंद और जुबान से रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है. 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं और उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. ध्रुव जुरेल
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हैं, लेकिन उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका मिलना मुश्किल है. भारतीय टेस्ट टीम में पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं. इसके अलावा केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं. ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. ऋषभ पंत भारत के टेस्ट उपकप्तान भी हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा.
2. कुलदीप यादव
टीम इंडिया के ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. कुलदीप यादव को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में तरजीह दी जाएगी. रवींद्र जडेजा घातक स्पिन गेंदबाजी के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. कुलदीप यादव इस मामले में थोड़ा पिछड़ जाते हैं. ऐसे में कुलदीप यादव को पहले टेस्ट मैच में बेंच गर्म करनी होगी और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा.
3. प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को तरजीह दी जाएगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाना तय है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा के लिए जगह नहीं बचती.



Source link

You Missed

Scroll to Top