IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. तिरुवनंतपुरम की पिच को लेकर ज्यादा अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. तिरुवनंतपुरम में अभी तक भारत ने दो मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक मैच में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार इस मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. भारत के 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ‘सबसे बड़े मैच विनर’ साबित होंगे.
1. विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. विराट कोहली में रनों की भूख फिर भड़क उठी है और वह अब अपने दम पर भारत को मैच जिताने लगे हैं. कोहली ने करीब तीन साल तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद एक महीने का ब्रेक लिया था. वह एशिया कप में फॉर्म में लौटे और भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया. विराट कोहली तूफानी बैटिंग में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. विराट कोहली क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. विराट कोहली मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी ताकत हैं. कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. जब वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं, तो पूरी टीम उनके इर्द-गिर्द खेलती है.
2. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा भारत में और भी खतरनाक हो जाते हैं. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3694 रन, सबसे ज्यादा 177 छक्के और सबसे ज्यादा 4 शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे.
3. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज माना जाता है. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों से गदर मचाते हैं. सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में 36 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव की इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 191.67 का रहा है. सूर्यकुमार यादव की पारी के दम पर भारत इस मैच को 6 विकेट से जीत गया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. अब सूर्यकुमार यादव का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलने के लिए तैयार है.
4. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का जसप्रीत बुमराह से निपटना बहुत मुश्किल होने वाला है. जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर्स और बाउंसर्स का सामना करना विरोधी बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह होता है.
Azamgarh News: आजमगढ़ में 48 लाख रुपए की स्टांप चोरी, 59 लेखपत्रों में पाई गई गड़बड़ी, ऐसे हुआ खुलासा
Last Updated:November 05, 2025, 10:43 ISTAzamgarh Latest News: आजमगढ़ में रजिस्ट्री की अभिलेखों के जांच में 48 लाख…

