नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज शाम 7 बजे से तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया किया था. अब टीम इंडिया टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहती है. टी20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े बदलाव होंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि आज पहले टी20 मैच में भारत किस Playing 11 के साथ उतरेगा.
1. ओपनिंग में रोहित इस प्लेयर को करेंगे बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखेंगे. ईशान किशन को ओपनिंग में मौका नहीं दिया जाएगा. पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का ओपनिंग के लिए उतरना तय है. BCCI बड़ा पैंतरा खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को रोहित शर्मा के नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतारेगी. ऋतुराज गायकवाड़ अपने दम पर भारत को टी20 सीरीज भी जिता सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे फॉर्म में हैं. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि केएल राहुल बाहर हैं. ऐसे में हमारे पास विकल्प के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL में खेलते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल आईपीएल में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए थे. ऋतुजराज गायकवाड़ ने पिछले साल विजय हजारे टूर्नामेंट में लगातार 4 मैचों में 4 शतक लगाकर अच्छे फॉर्म में होने का संकेत दिया था. ऋतुजराज गायकवाड़ की इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतारा जाएगा.
2. मिडिल ऑर्डर में रोहित इस बल्लेबाज को करेंगे बाहर
वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. जबकि चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चयन होना तय है. नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देंगे, जो हर मैच में एक जैसा प्रदर्शन नहीं करते हैं. सेलेक्टर्स अय्यर को बहुत ही ज्यादा मौके दे चुके हैं. उनकी वजह से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. दीपक हुड्डा का बतौर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर नंबर 6 पर चयन होना तय है. कप्तान रोहित शर्मा ऐसे में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए कुर्बान कर देंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)
Tiger returns to Gujarat after decades, marks historic nine-month stay in Ratanmahal sanctuary
Officials clarified that the tiger was not brought under any translocation programme; instead, it wandered naturally from Madhya…

