India vs Sri Lanka, 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेला गया पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2 रनों से जीत लिया, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो भारतीय टीम के लिए इस जीत में भी सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.
पहले टी20 के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का टी20 करियर!
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इस फ्लॉप खिलाड़ी ने टीम इंडिया को मैच हरवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जैसे-तैसे इस मैच को 2 रनों से जीतकर एक शर्मनाक हार को टाल दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.
बन गया सबसे बड़ा विलेन
युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 2 ओवरों की गेंदबाजी में 26 रन लुटा दिए. इस दौरान युजवेंद्र चहल को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. युजवेंद्र चहल का इकॉनोमी रेट भी 13.00 का रहा है. युजवेंद्र चहल के अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने पिछली 11 टी20 इंटरनेशनल पारियों में केवल 10 विकेट ही हासिल किए हैं और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तो ऐसा भी हुआ है कि युजवेंद्र चहल एक भी विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
हर हाल में ड्रॉप करेंगे कप्तान हार्दिक पांड्या
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में युजवेंद्र चहल की फ्लॉप गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया मैच हारते-हारते बची है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी को पुणे में होने वाले दूसरे टी20 मैच में बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर देंगे, जिसके बाद टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल की वापसी मुमकिन नहीं होगी. श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी को पुणे में होने वाले दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या युजवेंद्र चहल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को हर हाल में मौका देंगे. वॉशिंगटन सुंदर की खतरनाक स्पिन गेंदबाजी श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकती है.
Jharkhand BJP to issue ‘arop patra’ to reveal ‘true face’ of Hemant Soren government 2.0
RANCHI: Jharkhand BJP has announced the preparation of an ‘Arop Patra’ to reveal the ‘true face’ of the…

