Sports

पहले T20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय! जडेजा-बुमराह के आने पर रोहित इन 2 प्लेयर्स को करेंगे OUT



नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 24 फरवरी से लखनऊ में हो रहा है. भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था. अब टीम इंडिया श्रीलंका का भी टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहती है. इस टी20 सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज नहीं खेलेंगे. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा दो खिलाड़ियों को हर हाल में बाहर करेंगे. पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े बदलाव होंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि कल पहले टी20 मैच में भारत किस Playing 11 के साथ उतरेगा. 
1. ओपनिंग जोड़ी
BCCI बड़ा पैंतरा खेलते हुए ईशान किशन को रोहित शर्मा के नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतारेगी. ईशान किशन अपने दम पर भारत को टी20 सीरीज जिता सकते हैं. ईशान किशन अच्छे फॉर्म में हैं. ईशान किशन खतरनाक बल्लेबाज के साथ-साथ माहिर विकेटकीपर भी हैं. केएल राहुल इस पूरी टी20 सीरीज से बाहर हैं, ऐसे में ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे.  ईशान किशन बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं और वह क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. ईशान किशन कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. 
2. मिडिल ऑर्डर 
चूंकि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर तीसरे नंबर पर बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के नंबर 4 पर जबकि वेंकटेश अय्यर के नंबर 5 पर उतरने की संभावना है. रविंद्र जडेजा नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. वहीं, इसके बाद नंबर 7 पर दीपक चाहर खेलेंगे. 
रोहित इन 2 प्लेयर्स को हर हाल में करेंगे OUT
रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को हर हाल में बाहर करेंगे. इन दोनों ही खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. रविंद्र जडेजा के खेलने पर श्रेयस अय्यर का बाहर होना लगभग तय है. भुवनेश्वर कुमार की जगह जसप्रीत बुमराह खेलेंगे. 
3. ये होंगे स्पिन और तेज गेंदबाज 
युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी करेंगे. टीम इंडिया दीपक चाहर, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह के साथ पहले टी20 में उतर सकती है. दीपक चाहर और हर्षल पटेल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, ऐसे में वह निचले क्रम में उतरकर बल्लेबाजी में गहराई प्रदान कर सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में ये हो सकती है भारत की Playing 11:
रोहित शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top