Sports

पहले T20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय! जडेजा-बुमराह के आने पर रोहित इन 2 प्लेयर्स को करेंगे OUT



नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 24 फरवरी से लखनऊ में हो रहा है. भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था. अब टीम इंडिया श्रीलंका का भी टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहती है. इस टी20 सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज नहीं खेलेंगे. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा दो खिलाड़ियों को हर हाल में बाहर करेंगे. पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े बदलाव होंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि कल पहले टी20 मैच में भारत किस Playing 11 के साथ उतरेगा. 
1. ओपनिंग जोड़ी
BCCI बड़ा पैंतरा खेलते हुए ईशान किशन को रोहित शर्मा के नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतारेगी. ईशान किशन अपने दम पर भारत को टी20 सीरीज जिता सकते हैं. ईशान किशन अच्छे फॉर्म में हैं. ईशान किशन खतरनाक बल्लेबाज के साथ-साथ माहिर विकेटकीपर भी हैं. केएल राहुल इस पूरी टी20 सीरीज से बाहर हैं, ऐसे में ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे.  ईशान किशन बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं और वह क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. ईशान किशन कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. 
2. मिडिल ऑर्डर 
चूंकि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर तीसरे नंबर पर बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के नंबर 4 पर जबकि वेंकटेश अय्यर के नंबर 5 पर उतरने की संभावना है. रविंद्र जडेजा नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. वहीं, इसके बाद नंबर 7 पर दीपक चाहर खेलेंगे. 
रोहित इन 2 प्लेयर्स को हर हाल में करेंगे OUT
रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को हर हाल में बाहर करेंगे. इन दोनों ही खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. रविंद्र जडेजा के खेलने पर श्रेयस अय्यर का बाहर होना लगभग तय है. भुवनेश्वर कुमार की जगह जसप्रीत बुमराह खेलेंगे. 
3. ये होंगे स्पिन और तेज गेंदबाज 
युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी करेंगे. टीम इंडिया दीपक चाहर, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह के साथ पहले टी20 में उतर सकती है. दीपक चाहर और हर्षल पटेल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, ऐसे में वह निचले क्रम में उतरकर बल्लेबाजी में गहराई प्रदान कर सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में ये हो सकती है भारत की Playing 11:
रोहित शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.



Source link

You Missed

Former BJD MP Amar Patnaik joins BJP in the presence of Odisha CM Mohan Charan Majhi
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा में शामिल हुए पूर्व बीजेडी सांसद अमर पटनायक, ओडिशा सीएम मोहन चंद्र महतो की उपस्थिति में

भाजपा में पटनायक का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पवित्र…

Priyanka takes dig at PM Modi's repeated 'insult' accusations
Top StoriesNov 3, 2025

प्रियंका ने पीएम मोदी के दोहराए जाने वाले ‘अपमान’ के आरोपों पर निशाना साधा

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और उनसे बिहार…

Pregnant woman dies after falling from operation theatre table in Jharkhand hospital
Top StoriesNov 3, 2025

झारखंड के अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर टेबल से गिरने के बाद गर्भवती महिला की मौत हो गई

रांची: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हाजरीबाग में कथित चिकित्सा लापरवाही के एक डरावने मामले में…

Humanoid robot Vyomitra onboard uncrewed Gaganyaan mission: ISRO chief
Top StoriesNov 3, 2025

मानव-आकार का रोबोट व्योमित्रा अनचार्टर्ड गगनयान mission पर सफलतापूर्वक स्थापित: ISRO के अध्यक्ष

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अगले पांच महीनों में सात मिशनों का लक्ष्य रखा है। नारायण ने…

Scroll to Top