Last Updated:December 26, 2025, 11:43 ISTKanpur Crime News: कानपुर में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां नशे की हालत में पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बातों ही बातों मे विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके बाद वो फर्श पर गिरा और उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर दस से अधिक चोट के निशान मिले है. फिलहाल इस पूरे घटना की जांच अब पुलिस कर रही है.
सांकेतिक तस्वीरWife murders husband In Kanpur: शराब के नशे में रिश्तों की सारी मर्यादाएं टूट गईं. पहले पति-पत्नी साथ बैठकर शराब पीते हैं. फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद होता है. मगर नशे में कोई ऐसा कर देगा वो भी अपने पति के साथ शायद किसी ने सोचा ना था. शराब के नशे में मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि वह खूनी वारदात में तब्दील हो गया. गुस्से और नशे के उफान में पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला अपने बेटे के साथ मौके से फरार हो गई.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिठूर के टिकरा गांव का है. जहां बुधवार रात एक महिला ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद महिला ने घर से कुछ दूर रहने वाले ससुराल वालों को हादसे की सूचना दी और अपने चार वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गई. जब तक ससुराल के लोग वहां पहुंचे युवक जख्मी फर्श पर मृत अवस्था में पड़ा था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पप्पू को अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
शराब के नशे में घर आई थी पत्नीपप्पू (45 वर्ष) टिकरा गांव में टाइल्स-पत्थर का काम करता था. मृतक के परिवार के मुताबिक, 2019 में उसकी शादी बांदा के तिंदवारी में रहने वाली वीरांगना से हुई थी और दोनों का एक चार वर्षीय बेटा जय है. पप्पू की मां बिटोला देवी ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी बहू बेटे के साथ पनकी में रहने वाली अपनी बहनों से मिलने गई थी. जब पप्पू काम पर गया तो शाम को बहू शराब के नशे में घर लौटी. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
अब पुलिस करेगी हत्या का खुलासाबताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक चले विवाद के दौरान वीरांगना ने आपा खो दिया. जिसके बाद घर में रखी कुल्हाड़ी से पप्पू पर कई वार कर दिए. हमले में पप्पू लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ा.फिर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच जारी है.About the AuthorManish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :December 26, 2025, 11:43 ISThomeuttar-pradeshपहले पी शराब… फिर नशे में पति पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, हो गई मौत

