Last Updated:August 13, 2025, 11:22 ISTFirozabad News: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और हनुमानजी के मूर्ति को वहां से हटवाकर थाने भिजवाया.फिरोजाबाद में तोड़ी गई मजार.फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बाद अब फिरोजाबाद में बवाल सुरू हो गया है, जहां मलखानपुर रोड स्थित पीर बाबा की सैकड़ों साल पुरानी मजार को तोड़कर हनुमान जी की मूर्ति रख दी गई है. बताया जा रहा है कि असमाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात को इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोग जब मजार की सफाई करने पहुंचे तो मजार गायब थी. मजार तोड़ने की घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, वहां भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की है और मजार के निर्माम की मांग की है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और हनुमानजी के मूर्ति को वहां से हटवाकर थाने भिजवाया. पुलिस ने स्थानीय लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंFirst Published :August 13, 2025, 11:22 ISThomeuttar-pradeshपहले मकबरा, अब पीर बाबा की तोड़ी मजार, रख दी हनुमान जी की मूर्ति