Last Updated:December 18, 2025, 08:22 ISTJaunpur News: जौनपुर में कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने ही मां-बाप की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव के टुकड़े कर उसे गोमती नदी में फेंक दिया. बहन की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जब इस हत्याकांड का खुलासा किया तो सभी दंग रह गए. ख़बरें फटाफटJaunpur News: मां-बाप का हत्यारा बेटा पुलिस की गिरफ्त में जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मां-बाप की हत्या मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड का आरोपी कोई और ही नहीं उनका अपना बेटा निकला. आरोपी बेटे ने पैसा व सम्पत्ती के विवाद में अपने मां-बाप की सिर कूचकर हत्या कर दी. फिर घटना को छुपाने के लिए दोनों के शवों को आरी से काटकर कई टुकड़े कर दिए. शवों के हिस्सों को सीमेंट के बोरे में भरकर बेलांव घाट पुल से गोमती नदी में फेंक दिया.
आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने पूरी घटना का खुलासा किया हैं. पुलिस अब आरोपी के निशानदेही पर गोमती नदी में शव के कुछ अवशेष को कब्जे लेने के साथ और भी टुकड़ों की बरामदगी में जुटी हुई है. पुलिस घटना में इस्तेमाल किए गए आरी, सिलबट्टे, कार व अन्य वस्तुओं को कब्जे में लेकर आरोपी बेटे को जेल भेज कर जांच पड़ताल कर रही है. पूरा मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का है.
बहनों को सुनाई गुमशुदगी की कहानी
पुलिस की गिरफ्त में आए जल्लाद बेटे अम्बेश कुमार की कहानी सुनकर हर कोई दंग है. इस हत्याकांड की वजह जमीन जायदाद व पैसे बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस जैसे-जैसे जांच पड़ताल शुरू कर रही है. कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अम्बेश कुमार ने घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बहनों को बताया कि मां-बाप नाराज होकर कहीं चले गए हैं. बीते 13 दिसंबर को बहन वंदना ने जफराबाद थाने में शिकायत की तो पुलिस जांच में जुटी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया तो मृतक की बेटियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. रेलवे से रिटायर मृतक श्यामबहादुर व उनकी पत्नी बबिता के साथ जफराबाद थानांतर्गत अहमदपुर के पास लबे रोड पर मकान बनवा कर रह रहे थे. उनके तीन बेटियां और एक बेटा अम्बेश था. अम्बेश ने बीटेक किया था.
हत्या कर शव को लगाया ठिकाने
बीते जून में ही श्यामबहादुर रेलवे से रिटायर हुए थे. अम्बेश ने 5 साल पहले कोलकाता में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मुस्लिम लड़की से शादी कर ली थी. उसकी इस शादी से परिवार खुश नहीं था. इसी कारण आजतक अम्बेश की पत्नी ससुराल नहीं आ सकी. इस शादी को लेकर आए दिन घर में विवाद भी होता रहता था. मृतक के बहन ने पुलिस को यह भी बताया की बीते 8 दिसंबर को घटना वाले दिन उसकी भाई अम्बेश से फोन पर बात हुई थी. मां-बाप की हत्या के बाद उनके शवों को ठिकाने तो लगा दिया, लेकिन अब इस हत्याकांड का रूप बदलने की योजना बनाने लगा. उसने अपनी शादीशुदा बहन वंदना को फोन कर बताया कि मां और पिता से उसका झगड़ा हो गया था. इससे नाराज होकर दोनों घर से कहीं चले गए हैं. वो भी उन्हें ढूंढने जा रहा है. इसके बाद अम्बेश का मोबाइल फोन ऑफ हो गया. बहन वंदना 13 दिसम्बर को जफराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
ऐसे हुआ खुलासा
जौनपुर पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी जल्लाद बेटे को जेल भेज दिया और घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कार, आरी, सील बट्टे, मोबाइल फोन समेत कई वस्तुओं को कब्जे लेकर कारवाई कर दिया है.लेकिन कहते हैं न आरोपी कितना भी चालाक क्यों न हो लेकिन पुलिस से कोई नहीं बच सकता.अम्बेश के मोबाइल लोकेशन से हत्याकांड का खुलासा हो गया.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :December 18, 2025, 08:22 ISThomeuttar-pradeshपहले मां-बाप की हत्या, फिर शव के किये कई टुकड़े, जौनपुर में बेटा निकला जल्लाद

