Vaibhav Suryavanshi Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड में भारतीय नेशनल टीम भी मेजबानों को टक्कर दे रही है. लेकिन टेस्ट सीरीज के बीच वैभव का नाम बार-बार सुनने को मिलता है. पिछले तीन मैच में ताबड़तोड़ पारियों के बाद अब वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक शतक ठोक दिया है. उन्होंने इस शतक से पिछले मैच की कसक मिटा दी है जिसमें वह सेंचुरी से महज 14 रन दूर रह गए थे.
लगातार बल्ला उगल रहा रन
इंग्लैंड में वैभव का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. वैभव इस सीरीज में इंडिया अंडर-19 टीम के सबसे बड़े बाजीगर साबित हुए हैं. उन्होंने पहले मैच में महज 19 गेंद में 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 5 छक्के शामिल थे. अगले ही मुकाबले में उन्होंने 45 रन जमाए. तीसरे मुकाबले में जब उतरे तो महज 31 गेंद में 86 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी जिसमें 9 छक्के और 6 चौके देखने को मिले थे. अब चौथे वनडे में ऐतिहासिक शतक ठोक दिया है.
सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने वॉर्सेस्टर में युवा वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने महज 52 गेंद में सेंचुरी जमाई. यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामराम गुलाम के नाम था जिन्होंने 53 गेंदों पर शतक बनाए थे. शतक जमाने तक वैभव ने 7 छक्के और 10 चौके जमाए. शतक के बाद भी वैभव का बल्ला नहीं थमा और वह लागातर इंग्लैंड की युवा टीम की बखिया उधेड़ते दिखे. उन्होंने 143 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल रहे.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: करियर के साथ ‘खिलवाड़’… दूसरे टेस्ट के बाद वापसी को तरसेगा ये बल्लेबाज? फिर पैर पर मारी कुल्हाड़ी
सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड
वैभव पिछले मैच में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना ही चुके हैं. वह अंडर-19 यूथ टीम में ऋषभ पंत के बाद दूसरे सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले खिलाड़ी थे. इतना ही नहीं, पिछले साल, 14 वर्षीय इस खिलाड़ी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पुरुषों के युवा टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था. उन्होंने महज़ 56 गेंदों पर तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया था. वहीं, आईपीएल में भी वैभव रिकॉर्डतोड़ शतक ठोक चुके हैं.
ED Arrests Jayatri Infrastructures MD in ₹300-Crore Pre-Launch Housing Scam
The Enforcement Directorate (ED) has arrested Kakarla Srinivas, Managing Director of Jayatri Infrastructures Private Limited, in connection with…

