पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में एक तरफ तो लगातार हो रही भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. तो वहीं गांव के किनारे तक रामगंगा नदी और अन्य नदियों का जल पहुंच गया है. जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है कि धीरे-धीरे यह पानी गांव में प्रवेश कर रहा है. एक तरफ तो लोग लगातार हो रही भारी बारिश से परेशान है. तो वहीं दूसरी कुछ लोग बिजली की समस्या से भी परेशान है.पहले तो वह बिजली कटौती से परेशान थे तो वहीं अब उन्हें बिजली नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से उन्हें खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही मुरादाबाद के मूंढापांडे और कटघर थाना क्षेत्र मे लगने वाला गांव घोसीपुरा गांव का मामला सामने आया है. जहां पर 3 महीने से बिजली नहीं पहुंच रही है. वहीं गांव के लोगों ने दलपतपुर हाइडिल में पहुंचकर अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया.हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रहीइसके साथ ही जानकारी करने पर पता लगा है कि गांव में पहले बिजली की ज्यादा कटौती की जाती थी. बहुत कम बिजली आती थी. और अब बरसात होने के कारण भी बिजली नहीं आती है, जिसकी वजह से सभी ग्रामीणों को गर्मी में भी बिना बिजली के ही अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है. ग्रामीण नौबत सिंह और राशिद ने बताया कि हम कई बार अपनी इस समस्या को लेकर अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है..FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 14:52 IST
Source link
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

